Menu Close

बेंगलुरू, आदिचुंचनगिरी श्रीकृष्ण न्यासकी शैक्षणिक संस्थापर आयकर विभागका छापा (धावा)

श्रावण कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५

भूतपूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी तथा सदानंद गौडाका निषेध !

हिंदुओ, लोगोंको नि:शुल्क शिक्षा तथा अन्नदान करनेवाले हिंदुओंकी धार्मिक संस्थाओंपर छापा मारनेवाले आयकर विभागको, दानके नामपर अनुचित ढंगसे पैसा मांगनेवाले राजनीतिज्ञोंकी संस्थाओंपर भी छापा मारने हेतु, वैध मार्गसे विवश करें !

बेंगलुरू  – २० जुलाईको आयकर विभागने बेंगलुरूकी तीन शैक्षणिक संस्थाओंपर छापे मारे । इनमेंसे `बी.जी.एस. ग्लोबल इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्स’ नामकी यह संस्था आदिचुंचनगिरी श्रीकृष्ण न्यास द्वारा चलाई जाती है । इस न्यास द्वारा अवैध पद्धतिसे दान लिए जानेकी जानकारी प्राप्त होनेसे जांच हेतु ये छापे मारे गए । आयकर विभागके अधिकारियोंने इस कार्यवाहीकी कोई भी जानकारी देनेसे  इन्कार किया; किंतु एक अधिकारीने बताया कि हम आयकर विभागके नियमोंका उल्लंघन तो नहीं कर रहे हैं, इसकी पूछताछ कर रहे हैं । आदिचुंचनगिरी मठके श्री. गौडाजीने कहा, उन्होंने किस कारण छापा मारा है, हमें कुछ भी मालूम नहीं है । अत: हम इस कार्यवाहीके विषयमें कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे सकते ।

१. इसके अतिरिक्त `डॉ. आंबेडकर वैद्यकीय महाविद्यालय’ तथा ‘साप्तागिरी इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडीकल साइन्स अ‍ॅण्ड रिसर्च सेंटर’ इन दो संस्थाओंपर भी छापे मारे गए ।

२. कार्यवाही करते समय अधिकारियोंने संस्थाके भवनमें प्रवेश करनेपर बंदी लगाई थी । यहांके `वोक्कालिगा’ समुदायके कांग्रेसके स्थानीय विधायक डी.के. शिवकुमारको भी प्रवेश करनेसे मना किया गया ।

३. शिवकुमारने कहा, यह विषय मैं देहलीतक ले जाऊंगा । मठोंको सुरक्षा प्रदान करना  प्रशासनका कर्तव्य है । मठ जैसे प्रशासन ही जनताको अन्न तथा शिक्षा देनेका कार्य कर रहे हैं ।

४. कर्नाटकके भूतपूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामीने छापेका निषेध किया है । इस कार्यवाहीसे लोगोंकी धार्मिक भावनाओंपर आघात हुआ है, उन्होंने ऐसा कहा ।

५. भूतपूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौडाने छापेके पीछे राजकीय उद्देश्य होनेका आरोप लगाया है । इस कार्यवाहीसे समाजमें अनुचित संदेश जाता है, उन्होंने ऐसा भी कहा ।

६. भाजपाके विधायक सी.टी. रविने कहा, आज जहां प्रशासन विद्यार्थियोंको शिक्षा प्रदान करनेमें असफल है, वहां जनताको नि:शुल्क अन्न एवं शिक्षा प्रदान करनेवालीधार्मिक संस्थाओंपर छापा मारना, यह सर्वथा अनुचित है । वे ऐसी संस्थाओंको क्यों कष्ट दे रहे हैं ?

७. विविध पक्षके `वोक्कालिगा’ समुदायके नेताओंने छापेकी कार्यवाहीपर क्रोध व्यक्त किया है ।

छापेके नामपर मठाधिपतीके कक्षको ताला लगाया !

`बी.जी.एस. ग्लोबल इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायन्स’, यह संस्था मठके परिसरमें  ही है । आयकर विभागके अधिकारियोंने संस्थापर छापा मारनेके उपरांत मठाधिपती स्वामीके कक्षपर तथा अन्य तीन कक्षोंपर ताला लगाया । अत: अब मठाधिपती अपने कक्षमें नहीं रह सकते । (इससे आयकर विभागका हिंदूद्वेष स्पष्ट होता है । हिंदुओ, ऐसे अधिकारियोंके नाम सनातन प्रभातको भेजें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *