Menu Close

हिंदू धर्माभिमानियोंको हिंदू जनजागृति समितिके रमेश शिंदेका मार्गदर्शन

श्रावण कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५ 

कर्नाटक तथा केरलमें हिंदू धर्माभिमानियोंको हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदेका हिंदू राष्ट्र स्थापनाके संदर्भमें मार्गदर्शन

हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे

हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे

मंगलुरू (कर्नाटक) – १३ से १८ जुलाईकी कालावधिमें मंगलुरू तथा कासरगोड (केरल)के प्रतिष्ठित, साथ ही प्रखर हिंदूनिष्ठ व्यक्तियोंको हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेने ‘हिंदू राष्ट्र स्थापना’, इस विषयपर अमूल्य मार्गदर्शन किया । इस कार्यक्रमके लिए वर्तमानके हिंदुओंकी दयनीय स्थिति, कश्मीरी हिंदुओंकी समस्या, बांग्लादेशी घुसपैठ, गोहत्या, लव जिहादके विभिन्न प्रकार, हिंदुओंके लिए मारक किंतु प्रचलित राजनीति, हिंदुओंपर हो रहे देशव्यापी अन्याय, धर्मांतरण, जिहादी आतंकवाद, भारतमें रहकर धर्मांधोंकी, भारतके विरुद्ध युद्ध ललकारनेकी कुटिल नीति, धर्मांधोंको शासनद्वारा प्राप्त सहायता इन सभी वास्तविक घटनाओंका चलचित्र (वीडिओ) प्रकाशित किया गया । उस समय प्रतिष्ठित उद्योगपति, वैद्य, अधिवक्ता, अभियंता साथ ही भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, आर्ट ऑफ लिविंग, रा.स्व. संघ, विहिंप, बजरंगदल, हिंदू जागरण वेदिके, श्रीराम सेना, हिंदू युवा सेना, इन हिंदूनिष्ठ संगठनोंके प्रमुख, कुल मिलाकर ३०० से अधिक धर्माभिमानी सहभागी हुए थे ।

उडुपीमें मार्गदर्शनके पश्चात हिंदूनिष्ठ सक्रिय !

उडुपी – ४ जुलाईको उडुपीके श्री वीरभद्र देवस्थानके सभागृहमें हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेने कुछ हिंदूनिष्ठ संगठन, वैद्य, अधिवक्ता, आदि मान्यवरोंका मार्गदर्शन किया । इस मार्गदर्शनके लिए लगभग ८५ धर्माभिमानी उपस्थित थे । कार्यक्रमके अंतमें प्रश्नोत्तरका कार्यकम हुआ । उस समय समितिकी ओरसे आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम तथा आंदोलनमें सम्मिलित होनेका निश्चय किया गया । साथ ही उत्तराखंड राज्यमें आए महाप्रलयके संदर्भमें केंद्रशासनने गंभीरतासे कार्यवाही नहीं की; इसलिए उडुपी बसस्टैंड आगारके पास निषेध आंदोलन करनेका निश्चित कर कुछ समयके पश्चात आंदोलन किया गया । इस अवसरपर नीलावर गो-पाठशालाके कार्यकर्ता श्री. राघवेंद्र आचार्य, वि.हिं.प.के चित्तरंजन हेगडे, हिंदू जागरण वेदिकेके श्री. हर्षवर्धन हुडे, भारत स्वाभिमान ट्रस्टके श्री. महेश शेणै, इस्कॉनके प्रतिनिधि श्री. गोविंद दास, हिंदू जनजागृति समितिके राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा, समितिके उडुपी जनपद समन्वयक श्री. विजयकुमार तथा सनातन संस्थाकी श्रीमती अश्विनी प्रभु उपस्थित थे ।

हिंदू धर्माभिमानियोंने सक्रिय होनेका आश्वासन दिया !

हिंदुओंपर होनेवाले अत्याचार देखकर मंगलुरूके अधिकांश हिंदूनिष्ठ कृत्य करनेके लिए प्रेरित हुए । उन्होंने  आश्वासन दिया कि ‘हमने आजतक हर रूपमें कार्य किया; किंतु योग्य मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ । अब आप हमें मार्गदर्शन करें, हम कृत्य करेंगे । उसके लिए सप्ताहमें एक बार हम इकट्ठे होंगे ।’ कार्यक्रमके पश्चात उन्होंने राष्ट्ररक्षा, धर्मजागृति तथा धार्मिक आचारोंसे संबधित ग्रंथ खरीदे । इस कार्यक्रमके लिए मंगलुरूके प्रख्यात उद्योगपति श्री. अनंत कामत, हिंदू जनजागृति समितिके राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडा, सनातन संस्थाकी श्रीमती अश्विनी प्रभु आदि उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *