श्रावण कृष्ण ३ , कलियुग वर्ष ५११५
बेल्लारी (कर्नाटक) में पुलिसने विक्रेताओंको देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चित्रांकित पटाखे न बेचनेकी चेतावनी दी
हिंदू जनजागृति समितिकी मांगके पश्चात पुलिसका अभिनंदनीय कृत्य !
मंगलुरू – देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चित्रांकित पटाखोंकी निर्मिती एवं वितरण रोकने हेतु कार्यवाही की जाए, इस हेतु हिंदू जनजागृति समितिने हूविनहडगली तहसीलके ( जिला बेल्लारी ) पुलिस उपाधीक्षकको पत्र लिखा था । इस पत्रानुसार पूछताछ कर पुलिसने हडगली उपविभागके हा.बो. हल्ली तथा हडगली नगरमें पटाखे बेचनेवाले दो विक्रेताओंको बुलाकर देवता तथा राष्ट्रपुरुषोंके चित्रांकित पटाखोंका विक्रय न करनेकी चेतावनी दी । भविष्यमें चित्रांकित पटाखे खरीदनेपर तथा उन्हें बेचनेपर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, पुलिस अधीक्षकने ऐसा पत्र समितिके श्री. विजय रेवणकरको दिया है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात