Menu Close

इफ्तार पार्टी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से केकड़ी में तनाव, धारा १४४ लागू

श्रावण कृष्ण ४ , कलियुग वर्ष ५११५ 


केकड़ी  – शहर में बुधवार रात युवकों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से तनाव फैल गया। इससे गुस्साए लोग आमने-सामने हो गए। पुलिस ने बमुश्किल टकराव टाला। इसके बावजूद शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों में झड़प हो गई। इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। भट्टा बस्ती में पुलिस के वाहनों पर पथराव भी किया गया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर शहर मे धारा १४४ लागू कर दी है। पुलिस ने डेढ़ दर्जन युवकों को हिरासत में लिया है।

जिला कलक्टर वैभव गालरिया व पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव देर रात भीलवाड़ा, नागौर व अजमेर के अतिरिक्त जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। बुधवार शाम यहां भट्टा बस्ती स्थित कब्रिस्तान मे आयोजित रोजा अफ्तार पार्टी में भाग लेने के बाद कुछ के युवक वाहनों पर सवार होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाजारों में निकल पडे। इस दौरान अजमेरी गेट के समीप स्थित कटारिया विश्रामशाला मे बैठक चल रही थी। अनर्गल नारेबाजी की सूचना मिलने पर इस बैठक में मौजूद लोगों ने केकड़ी थाना पुलिस से इसकी शिकायत की।

कुछ ही देर में घण्टाघर इलाके में भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी, पुलिस उप अधीक्षक हरिमोहन शर्मा, उपखण्ड अघिकारी हीरालाल मीणा, एसएचओ महेशचन्द मीणा मय पुलिसबल घण्टाघर चौराहा पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया। हालांकि भीड़ शांत नहीं हुई। बड़ी संख्या में युवकों की एक टोली शहर के खिड़की गेट चौराहे की ओर बढ़ गई।

बाद में आक्रोशित भीड़ ने खिड़की गेट से सरसड़ी गेट की ओर बढ़ने की कोशिश की तो कुछ लोग हाथों में तलवारें व अन्य हथियार लेकर घरों से बाहर निकल आए। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को तितर-बितर कर स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया। इस दौरान हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गया। उधर घटना के बाद शहर में विभिन्न इलाकों मे हुई झड़प की घटनाओं में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में पुलिस ने अतिरिक्त जाप्ते की मदद से हालात पर काबू पाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक शहर में हालात तनावपूर्ण थे। पुलिस गश्त जारी थी।

युवा नेता के समर्थक

अनर्गल नारेबाजी करने वाले एक युवा कांग्रेस नेता के समर्थक बताए जा रहे हैं। वह इसी रोजा अफ्तार पार्टी में शामिल होने केकड़ी आया हुआ था। यह नेता इससे पहले एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के खिलाफ पोस्टर प्रकरण में भी चर्चित रह चुका है।

ये हुए घायल

रमेश चन्द्र शर्मा, दिनेश मेघवंशी, सुरेश चौधरी, सुरेश सिंधी, सुरेश मेवाड़ा, शराफत अली, अब्दुल रशीद व पुलिसकर्मी पंकज लक्षकार सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए।

इनका कहना है

दो गुटों में पथराव हुआ था। अब स्थिति नियंत्रण में है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है।
हीरालाल मीणा, उपखंड अघिकारी केकड़ी

स्त्रोत : rajasthanpatrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *