Menu Close

बल्गेरियामें जनताने तीन भ्रष्टाचारी मंत्री तथा संसद सदस्योंको संसदमें बंद किया !

श्रावण कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११५

यदि भविष्यमें भारतमें भी जनताने भ्रष्ट राजनेताओं तथा जनप्रतिनिधियोंके विरोधमें यही कृती की, तो आश्चर्यकी बात नहीं !


सोफिया (बल्गेरिया) – देशमें भ्रष्टाचारी शासनके विरोधमें बल्गेरियाकी जनता प्रक्षुब्ध हुई है । २४ जुलाईकी रात्रि सहस्त्रों नागरिकोंने संसद भवनके बाहर आंदोलन कर ३ मंत्री तथा १०० संसद सदस्योंको आठ घंटे संसद भवनमें बंद किया । पुलिसके हिंसाचारविरोधी दलने बलका उपयोग कर इन मंत्रियोंकी मुक्तता की । इस समय हुए हिंसाचारमें १० नागरिक तथा २ पुलिस घायल हुए ।
भ्रष्टाचार तथा आर्थिक अव्यवस्थासे लथपथ बल्गेरियामें पिछले ४० दिनोंसे शासनविरूद्ध राजधानी सोफियामें आंदोलन आरंभ था । २४ जुलाईको संसदमें अर्थसंकल्पके संदर्भमें रात्रि देरतक चर्चा चल रही थी । इस वर्षके अर्थसंकल्पमें आर्थिक त्रुटिमें वृद्धि दिखाकर शासकीय कर्जकी मर्यादा बढाई गई है । शासकीय व्ययमें भी कटौतीका प्रबंध किया जानेके कारण अनेक शासकीय योजनाओंपर उसका विपरित परिणाम होगा । अतः संसदको लोगोंने घेरा डाला था ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *