ज्येष्ठ कृ १, कलियुग वर्ष ५११४
१० से १४ जून २०१२ की कालावधिमें रामनाथी, गोवामें अधिवेशन संपन्न होगा !
फोंडा (गोवा), ५ मई (वृत्तसंस्था) -‘हिंदु जनजागृति समिति’ की ओरसे पहली बार ही हिंदुराष्ट्र एवं धर्मके लिए कार्यरत व्यक्ति (वक्ता, संपादक, लेखक, अधिवक्ता, धर्माचार्य) एवं हिंदुत्ववादी संगठनोंका अखिल भारतीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है । यह अधिवेशन विद्याधिराज सभागृह, रामनाथ देवस्थान, रामनाथी, फोंडा, गोवामें १० से १४ जून २०१२ की कालावधिमें संपन्न होनेवाला है । इस अधिवेशनका मुख्य उद्देश्य है, हिंदुत्वनिष्ठ व्यक्ति एवं संगठनोंद्वारा संगठित रूपसे हिंदु राष्ट्र स्थापित करनेके लिए राष्ट्रव्यापी कार्य हो । इस अधिवेशनमें उपस्थित होने हेतु अबतक ८ राज्योंसे १०० हिंदुत्वनिष्ठ व्यक्तियोंने अपने नामका पंजीकरण किया है । पिछले कुछ वर्षोंसे हिंदुसमाज, राष्ट्र एवं धर्मपर होनेवाले आघात बढते ही जा रहे हैं । मूर्तिभंजन, मंदिरमें चोरियां, गोहत्या, धर्मांतरण, ‘लवजिहाद’, शालेय शिक्षणमें इतिहासका विकृतीकरण, संतोंकी अपकीर्ति, हिंदुत्ववादी संगठनोंपर दबाव, पाश्चात्य संस्कृतिका अंधानुकरण, अंग्रेजीमें शिक्षा, हिंदुद्रोही कानून आदि आघातोंका प्रतिकार प्रत्येक राज्यमें उस राज्यकी छोटी-बडी हिंदुत्वनिष्ठ संस्थाएं कर रही हैं । धर्मरक्षाका यह कार्य अधिक प्रभावशाली एवं राष्ट्रव्यापी हो, इसलिए इस अधिवेशनमें, इसका प्रत्यक्ष नियोजन किया जानेवाला है ।
अधिवेशनके आयोजनके लिए धर्मदान करनेकी प्रार्थना !
ऐसा अपेक्षित है कि अधिवेशनके लिए सभागृह, निवास, भोजन, प्रदर्शन, स्मरणिका, स्थानीय यातायात आदिमें लगभग १० लाख रुपयोंका व्यय होगा । ‘हिंदु जनजागृति समिति’ की ओरसे प्रार्थना है कि इस हिंदुत्वनिष्ठ कार्यके लिए खुलकर आर्थिक सहायता करें । समितिद्वारा सूचित किया गया है कि धनादेश ‘हिंदु जनजागृति समिति’ के नामसे स्वीकार किए जाएंगे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात