श्रावण कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११५
अवैध पशुवधगृह द्वारा होनेवाली गोवंश हत्या रोकनेवाले गोवाके गोप्रेमियोंका अभिनंदन !
गोप्रेमी संगठनोंकी संयुक्त लडाईको हुआ नेत्रदीपक यश प्राप्त!
पणजी – कलंगुटमें अनेक वर्षोंसे कार्यरत गोवाके सबसे बडे अवैध पशुवधगृहपर (कतलखानेपर) पुलिसने शनिवार रातको छापा मारकर अत्यंत निर्दयतासे ठूंसकर भरे पूरे ३६ गोवंशको (बैलोंकी ) मुक्त किया । गोप्रेमी संगठनोंने २५ जुलाई रातको देरसे कलंगुट पुलिस थानामें इस विषयमें परिवाद प्रविष्ट कर पुलिसको यह कार्यवाही करनेपर विवश किया । इस अवैध पशुवधगृहमें बडी मात्रामें जानवरोंकी हड्डी, चमडी, चरबी पिघलाने हेतु आवश्यक बडी कडाही तथा हथियार प्राप्त हुए । पुलिसने इस संदर्भमें पशुवधगृहके स्वामी नेसमेंतो फर्नांडीसपर भा.दं.वि. ४२९, १२०ब, २९५ अनुसार अपराध प्रविष्ट कर आगेकी कार्यवाही आरंभ की । मुक्त किए गए बैल सांगेके शासकीय कोंडवाडेमें स्थानांतरित किए जाएंगे । २५ जुलाईकी शामको `एनिमल रेस्क्यू स्क्वाड’ संगठनके एक कार्यकर्ताके ध्यानमें यह बात आई कि इन बैलोंका यातायात हत्या हेतु हो रहा था । तत्पश्चात इन बैलोंको कलंगुटके पशुवधगृहमें उतारे जानेकी जानकारी गोप्रेमी संगठनोंको प्राप्त हुई । इस विषयमें कलंगुटके शिवसैनिक श्री. गोविंद नाटेकरने कलंगुट पुलिस थानामें परिवाद प्रविष्ट किया । इस अवसरपर सनातन संस्थाके श्री. देवीदास गावकर, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. नाणोसकर तथा `एनिमल रेस्क्यू स्क्वाड’ के जॉन फर्नांडिस भी उपस्थित थे । तदुपरांत पुलिसने गोप्रेमियोंके साथ पशुवधगृहपर छापा मारा । तब उन्हें ३६ बैल अत्यंत निर्दयतासे ठूंसकर भरे हुए दिखे । तत्पश्चात`एनिमल रेस्क्यू स्क्वाड’ के श्री. अमृत सिंहने भी पशुवधगृहमें जाकर जानवरोंकी हड्डी, चमडी, हत्याहेतु लगनेवाले हथियार आदि पुलिसके निदर्शनमें लाए । प्रशासनके पशुवैद्यकीय अधिकारियोंने भी इस अवैध पशुवधगृहका निरीक्षण किया है तथा वे पुलिसको इस संदर्भका ब्यौरा प्रस्तुत करनेवाले हैं ।
जानवरोंकी हत्याके पश्चात उनकी हड्डियां टूथपेस्ट तथा दवाई बनाने हेतु भेजी जाती हैं, वहांके कसाईने ऐसी जानकारी दी । वालपईके जय श्रीराम गोसंवर्धन केंद्रके अध्यक्ष श्री. हनुमंत परब भी सुबहसे घटनास्थलपर ही थे । पशुवधगृहका पंचनामा तथा बाकी कार्यवाही नियमानुसार हो, इस दृष्टिसे वे बराबर ध्यान रखे हुए थे । इस अवसरपर उनके साथ भारत स्वाभिमानके श्री. तातू माईणीकर एवं हिंदू जनजागृति समितिके श्री. घन:श्याम गावडे भी उपस्थित थे । इस कार्यवाहीमें भारत स्वाभिमान संगठनके गोवा राज्यप्रमुख श्री. कमलेश बांदेकर, शिवसेना गोवा राज्यप्रमुख श्री. रमेश नाईक तथा गौज्ञान फाऊंडेशनके कार्यकर्ताओंकी सहायता प्राप्त हुई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात