Menu Close

कांग्रेसींकी गुंडागर्दी : मदहोश कांग्रेस युवा नेता द्वारा पुलिसवालोंके हाथ तोडनेकी धमकी !

श्रावण कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५


युपीए सरकारकी जनविरोधी नीतिकी आलोचना करनेकी घटनासे  मुंबईमें अच्छा खासा चल रहा भोजनालय जबरदस्ती बंद करवानेके केवल एक सप्ताह पश्चात कांग्रेसके युवा नेताओंकी गुंडागर्दी फिरसे सामने आई है ।  

राजस्थानके युवा कांग्रेस सदस्य, प्रदीप तिवारीने धमकी दी है कि जो भी पुलिसवाला उसपर हाथ उठाएगा, उसके हाथ तोड दिए जाएंगे  । एक दैनिक समाचारपत्रके अनुसार तिवारी, जो कांग्रेसके टिकटसे सदस्य बने है, जयपुरके सेक्टर-८ में रविवारको देरतक खुले स्थानपर मद्यपान करनेवाले युवकोंके साथ थे ।

गस्तपर सेवारत पुलिसवालोंकी  पूछताछके बाद सारे किराएके गुंडे मद्यकी बोतलें पुलिसवालोंपर फेंककर अंधेरेमें भाग गए । पुलिसने उनका पीछा करना लगभग बंद ही कर दिया था; जब तिवारी विद्याधरनगर पुलिस थाना मदहोशीकी हालतमें पहुंच गया ।

इसके पश्चात कांग्रेसी नेताने पुलिस थाना जलानेकी धमकी दी। तथा  जो भी पुलिसवाला उसपर हाथ उठाएगा, उसके हाथ तोडनेकी भी धमकी दी ।

जो भी पुलिसवाला थानासे बाहर जानेकी कोशिश करेगा, उसकी टांगे तोड दूंगा, ऐसा भी उसने कहा । बादमें  शांती भंग करनेके अपराधमें विद्यधरनगर पुलिस थानाकी पुाqलसने उसे हथकडी लगाई । वैद्यकीय चिकित्साके पश्चात पुलिसने बतया कि वह मदिराके प्रभावमें था ।

कांग्रेसी नेताओंने कानून अपने हाथोंमें लेनेकी आदत लगाई हैं ।

२२ जुलाईको कांग्रेसी युवा नेता मुंबईके एक भोजनालयमें घुस गए तथा वह जबरदस्ती बंद करवाया । कारण- भोजनालयके मालिकने बिलपर युपीए सरकारके भ्रष्टाचारके विरोधमें लिखनेकी जुर्रत की थी ।

भोजनालय -‘ अदीति प्युअर ह्वेज’ के  मालिक श्रीनिवास शेट्टीने बिलपर कांग्रेस सरकारने ए.सी. भोजनालयोंके टॅक्स बढानेपर लिखा था, ‘ युपीए सरकारके अनुसार पैसा खाना ( २जी, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला ) जरुरी है, तथा ए.सी. रेस्तरॉमें भोजन करना ऐष है । ’   

स्त्रोत : निति सेंट्रल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *