श्रावण कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५
|
युपीए सरकारकी जनविरोधी नीतिकी आलोचना करनेकी घटनासे मुंबईमें अच्छा खासा चल रहा भोजनालय जबरदस्ती बंद करवानेके केवल एक सप्ताह पश्चात कांग्रेसके युवा नेताओंकी गुंडागर्दी फिरसे सामने आई है ।
राजस्थानके युवा कांग्रेस सदस्य, प्रदीप तिवारीने धमकी दी है कि जो भी पुलिसवाला उसपर हाथ उठाएगा, उसके हाथ तोड दिए जाएंगे । एक दैनिक समाचारपत्रके अनुसार तिवारी, जो कांग्रेसके टिकटसे सदस्य बने है, जयपुरके सेक्टर-८ में रविवारको देरतक खुले स्थानपर मद्यपान करनेवाले युवकोंके साथ थे ।
गस्तपर सेवारत पुलिसवालोंकी पूछताछके बाद सारे किराएके गुंडे मद्यकी बोतलें पुलिसवालोंपर फेंककर अंधेरेमें भाग गए । पुलिसने उनका पीछा करना लगभग बंद ही कर दिया था; जब तिवारी विद्याधरनगर पुलिस थाना मदहोशीकी हालतमें पहुंच गया ।
इसके पश्चात कांग्रेसी नेताने पुलिस थाना जलानेकी धमकी दी। तथा जो भी पुलिसवाला उसपर हाथ उठाएगा, उसके हाथ तोडनेकी भी धमकी दी ।
जो भी पुलिसवाला थानासे बाहर जानेकी कोशिश करेगा, उसकी टांगे तोड दूंगा, ऐसा भी उसने कहा । बादमें शांती भंग करनेके अपराधमें विद्यधरनगर पुलिस थानाकी पुाqलसने उसे हथकडी लगाई । वैद्यकीय चिकित्साके पश्चात पुलिसने बतया कि वह मदिराके प्रभावमें था ।
कांग्रेसी नेताओंने कानून अपने हाथोंमें लेनेकी आदत लगाई हैं ।
२२ जुलाईको कांग्रेसी युवा नेता मुंबईके एक भोजनालयमें घुस गए तथा वह जबरदस्ती बंद करवाया । कारण- भोजनालयके मालिकने बिलपर युपीए सरकारके भ्रष्टाचारके विरोधमें लिखनेकी जुर्रत की थी ।
भोजनालय -‘ अदीति प्युअर ह्वेज’ के मालिक श्रीनिवास शेट्टीने बिलपर कांग्रेस सरकारने ए.सी. भोजनालयोंके टॅक्स बढानेपर लिखा था, ‘ युपीए सरकारके अनुसार पैसा खाना ( २जी, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स घोटाला ) जरुरी है, तथा ए.सी. रेस्तरॉमें भोजन करना ऐष है । ’
स्त्रोत : निति सेंट्रल