Menu Close

जैन मंदिर के समीप गाय काटने को लेकर हिंदू संगठनों का हंगामा

श्रावण कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५

आये दिन भारत जैसे हिंदू देश में गायें कट रही है । यह स्थिती बदलने के लिए शीघ्रतासे ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना करने के लिए संगठित होकर प्रयास करे । – संपादक


लखनऊ : मेरठ के गंगानगर में जैन मंदिर के समीप पशु काटने को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया। गंगानगर स्थित राजेन्द्रपुरम में दिगंबर जैन मंदिर है। बुधवार सुबह मंदिर के पीछे एक पशु लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। उसके दोनों पैर और पूंछ कटे थे। बताया जाता है कि कुछ लोग इस पशु को यहीं के पी पॉकेट से चोरी करके लाए थे और उसे काटने का प्रयास कर रहे थे।

जैसे ही इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो विहिप नेता सुदर्शन चक्र के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की माग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि समीप स्थित डेयरी संचालक की मिलीभगत से गायों का कटान हो रहा है। यह डेयरी हिंदूद्वेषी संप्रदाय विशेष के व्यक्ति की है। लोगों ने डेयरी की तरफ कूच करने का प्रयास भी किया लेकिन वहा पहुंचे पुलिस अफसरों ने शाम तक डेयरी हटवाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शात किया। बाद में घायल गाय को पशु चिकित्सालय भिजवाया गया।

स्त्रोत : दैनिक जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *