श्रावण कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५
एक तरफ सरकार गरीबों को मोबाईल देने का फैसला कर रही है, तो दुसरी जगह आये दिन महंगाई बढाकर गरीबों की जिंदगी उजाड रही है । क्या कांग्रेस सरकार को इतना भी समझ में नहीं आता की गरीबों को मोबाईल नहीं, बल्कि खाना एवं शिक्षा ढंग से मिलना चाहिये ? इस तरह की असंवेदनशील सरकार को बदलकर अब ‘हिंदू राष्ट्र’ की स्थापना करने के लिए सभीको संगठित होकर प्रयास करने चाहिये । – संपादक
चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही कांग्रेस की लोक लुभावन राजनीति शुरु हो गई है। इस बार कांग्रेस ने ऐसे ग्रामीण परिवार को मोबाईल देने का फैसला लिया जिन्होंने मनरेगा के तहत पूरे १०० दिन का काम किया है।
भारत मोबाइल स्कीम के तहत करीब ५ करोड़ ग्रामीणों में मोबाइल बांटने की योजना है। इस स्कीम के तहत महिलाओं को खास तरजीह दी जाएगी। अधिकारियों की मानें तो सरकार हैंडसेट पर तीन साल की वारंटी भी देगी।
फिलहाल सरकार इस योजना को अमलीजामा पहनाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा।
स्त्रोत : पी ७