Menu Close

गंगा नदी बचानेके लिए अनशन

वैशाख कृ ११, कलियुग वर्ष ५११४

गंगा नदी बचानेके लिए अनशन

इंद्रप्रस्थ (नई दिल्ली) – गंगा नदी बचाने हेतु पुनः एक बार अनशनके लिए बैठे स्वामी सानंदजीका स्वास्थ्य गिरनेसे उन्हें गुरुवारको रात्रिमें ‘एम्स’ रुग्णालयमें पुलिसद्वारा आग्रहपूर्वक भर्ती किया गया । वहां उन्हें अतिदक्षता विभागमें रखा गया है । वे बुधवारसे इंद्रप्रस्थके कालकाजी मंदिरमें अनशनके लिए बैठे थे । स्वामी सानंदजीने कहा, ‘नैशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथॉरिटी (एन्जीआर्बीए)’के अध्यक्षद्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहकी ओरसे २२ मार्चको आश्वासन दिया गया था कि ४ स्थानोंपर हो रहा गंगा प्रकल्पका कार्य बंद किया जाएगा । इसीलिए मैंने उस समय अनशन स्थगित किया था । मुझे संदेह था कि सरकारद्वारा दिए आश्वासनका अनुपालन नहीं होगा । सरकारद्वारा केवल एक स्थानपर काम स्थगित किया गया है । शेष स्थानोंपर काम चल ही रहा है । इसलिए सरकारका उद्देश्य स्पष्ट न होनेसे पुनः अनशन कर रहा हूं । (हिंदु साधुओंके साथ इस प्रकार छल-कपट करनेवाली कांग्रेसको उनके पापके फलस्वरूप सत्तासे हटाकर हिंदु राष्ट्र स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है ! – संपादक)

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *