Menu Close

दूरचित्रप्रणालपर आयोजित रानी लक्ष्मीबाईके अपमानके चर्चासत्रमें हिंदू जनजागृति समितिका सहभाग

अद्ययावत


कर्नाटकके ‘जनश्री’ कन्नड भाषाके निजी दूरचित्रप्रणालपर आयोजित रानी लक्ष्मीबाईके अपमानके चर्चासत्रमें हिंदू जनजागृति समितिका सहभाग

८ अगस्त २०१३

बेंगळुरू – सी.बी.एस.ई.की ५ वींके पुस्तकमें झासीकी रानी लक्ष्मीबाईका हुक्का सेवन करते समयका छायाचित्र प्रसारित किया गया है । साथ ही अन्य एक पुस्तकमें कांग्रेसके उपाध्यक्ष राहुल गांधीके गुणोंका वर्णन करनेवाला पाठ प्रसारित किया गया है । इन विषयोंपर राज्यके ‘जनश्री’ नामक निजी दूरचित्रप्रणालपर एक चर्चासत्र आयोजित किया गया था । इस चर्चासत्रमें हिंदू जनजागृति समितिके राज्य प्रववता श्री. मोहन गौडा, इतिहासकी अध्यापिका सरस्वती एच.डी, अनंत नाईक एवं सामाजिक कार्यकर्ती अनुपमा एम.एल. सम्मिलित हुए थे ।

१. अध्यापिका सरस्वती एच.डी.ने अपने विचार प्रस्तुत करते समय कहा कि वर्तमान समयके किशोर कलके नागरिक हैं;  इसलिए उनके समक्ष व्यक्तिगत विचार नहीं, अपितु एक आदर्श रखना आवश्यक है ।

२. अनंत नाईकने कहा कि पूर्वसे ऐसा चल रहा है कि सत्तामें आया पक्ष अपनी मानसिकताके अनुसार पाठ्यपुस्तकमें परिवर्तन करता है । पाठ्यपुस्तक वैâसी हो, इस विषयमें कोई अध्ययन नहीं करता । केंद्रशासनकी एन.सी.ई.आर.टी. संस्था बच्चोंके लिए आदर्श पुस्तकोंका निर्माण नहीं करती ।

३. श्री. मोहन गौडाने कहा कि, संस्थाको बच्चोंको देशका भविष्य समझकर पुस्तक बनानेके दायित्वका विस्मरण हो गया है । बच्चेंको संस्कृति एवं राष्ट्रप्रेम सिखाना चाहिए ।

‘नम्म’ टीवीपर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्तीका साक्षात्कार

मंगळुरूके स्थानीय निजी दूरचित्रप्रणाल ‘नम्म’ टीवीपर इस विषयपर हिंदू जनजागृति समितिकी श्रीमती लक्ष्मी पैका साक्षात्कार लिया गया । इस अवसरपर श्रीमती पैने कहा कि देशमें १० सहस्र विद्यालयोंमे एन.सी.ई.आर.टी. अथवा सी.बी.एस.ई. का अभ्यासक्रम सिखाया जाता है । अतःजनताको अब जागृत होना आवश्यक है । इसके लिए हिंदू जनजागृति समिति प्रयास कर रही है ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 


सी.बी.एस.ई.के पांचवीं कक्षाकी पाठ्यपुस्तकमें झांसीकी रानीका छायाचित्र हुक्का पीते हुए दर्शाया ।

२ अगस्त २०१३

कांग्रेस शासनके नियंत्रणमें रहनेवाली संस्थाद्वारा राष्ट्रके आदर्शोंका अनादर ही होगा !

हिंदू जनजागृति समिति ४ अगस्तको राष्ट्रव्यापी निदर्शन करेगी


भोपाल – केंद्रशासनके नियंत्रणमें रहनेवाली सी.बी.एस.ई.के पांचवीं कक्षाकी पाठ्यपुस्तकके १८ वें पाठमें झांसीकी रानी लक्ष्मीबाईका छायाचित्र हुक्का पीते हुए प्रकाशित किया गया है । बेतुलके आर. डी. पाठशालाके छात्रोंने यह छायाचित्र देखकर अध्यापिकाको पूछा कि क्या झांसीकी रानी लक्ष्मीबाई हुक्का पीती थीं ? इस प्रश्नके कारण निरुत्तर अध्यापिकाने प्रधानाध्यापकको यह घटना बताई । प्रधानाध्यापकने त्वरित ओरिएंट ब्लैक स्मिथ नामक भाग्यनगरमें स्थित मुख्यालयके पुस्तक प्रकाशकको संपर्क किया तथा इस छायाचित्रमें सुधार कर त्वरित नई पुस्तकोंका वितरण करनेके लिए कहा । हिंदू जनजागृति समिति तथा अन्य हिंदूनिष्ठ संगठनोंने इस पुस्तकका विरोध किया है । इन संगठनोंने यह मांग की है कि इस चूकके लिएसी.बी.एस.ई.को क्षमा मांगनी चाहिए । सी.बी.एस.ई.की इस चूकके विरोधमें ४ अगस्तको समिति अन्य हिंदूनिष्ठ संगठनोंके सहयोगसे राष्ट्रव्यापी निदर्शन करेगी ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *