श्रावण कृष्ण १२ , कलियुग वर्ष ५११५
राष्ट्रपति हसन रुहानी |
ईरान के निर्वाचित राष्ट्रपति हसन रुहानी ने इसराइल को एक ‘पुराना घाव’ बताया है। रुहानी ने कहा है कि ‘ये पुराना घाव मुस्लिम जगत के शरीर से हटा दिया जाना चाहिए।’ रुहानी रविवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। तेहरान में फलस्तीनियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में उन्होंने ये बयान दिया है।
रुहानी ने जून में राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी। रुहानी को ईरान का उदारवादी नेता माना जाता है। उनका प्रचार अभियान उदारवाद और बाकी दुनिया से बेहतर रिश्तों पर आधारित था लेकिन उनका ताजा बयान महमूद अहमदीनेजाद की ही तरह है जो आठ साल तक ईरान के राष्ट्रपति रहे हैं।
इसराइल का विरोध १९७९ से ही ईरान की विदेश नीति का आधार रहा है।
इसराइल विरोधी रुख
एएफपी के मुताबिक रुहानी ने इसराइल और फलस्तीनी अथॉरिटी के बीच शांति वार्ता पर कहा, ठइसराइल ने समझौते की आड़ में अपना आक्रामक स्वभाव बरकरार रखा है और बातचीत इसराइल के लिए अपनी शांत छवि पेश करने का अवसर है।
एएफपी के मुताबिक ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने हजारों लोगों की तस्वीरें प्रसारित की जो इसराइल और अमेरिका विरोधी नारे लगा रहे थे।
वाशिंगटन में इसराइली और फलस्तीनी पक्ष के बीच दोबारा बातचीत शुरु हुई है। पिछले तीन सालों से ये वार्ता बंद पड़ी थी।
स्त्रोत – AmarUjala