Menu Close

मस्जिदके सामनेसे जानेवाली उत्सव शोभायात्राएं बंद करें ! – अबू आजमी

श्रावण कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओ, ऐसी प्रतिष्ठा कब उत्पन्न करेंगे, जिससे धर्मांधोंको आपके ही देशमें आपकी धार्मिक शोभायात्राओंपर आपत्ति उठानेका साहस न हो !

  • अबू आजमीकी हिंदू विरोधी बांग !

  • भाजपाके विधायक रवींद्र चौहाणने हिंदू विरोधी मांगपर आपत्ति उठाई !

मुंबई – समाजवादी पक्षके हिंदूद्वेषी विधायक अबू आजमीने १ अगस्तको विधानसभामें हिंदू विरोधी मांग करते हुए कहा कि सरकारके आदेश हैं कि उत्सवोंके समय कानून एवं सुरक्षा न बिगडे । ऐसा होते हुए भी गणेशोत्सव, होली आदि उत्सवोंकी कालावधिमें मस्जिदके सामनेसे शोभायात्राएं जाती हैं । (हिंदुओंके देशमें धर्मांध हिंदुओंको यह न बताएं कि शोभायात्राएं कब एवं कहांसे ले जाएं । हिंदुओंकी शोभायात्राके कारण जिनके पेटमें दर्द होता है, वे निस्संकोच पाकिस्तान चले जाएं ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) इस कारणसे दंगे भडकते हैं; इसलिए ऐसी शोभायात्राओंपर सरकारको प्रतिबंध लगाना चाहिए । (अबतक हुए प्रत्येक दंगेके समय स्पष्ट है कि दंगे हिंदुओंके नहीं, अपितु धर्मांधोंके कारण भडकते हैं ।  मस्जिदमें धर्मांध शस्त्रास्त्र, पत्थर, कांचकी बोतलें आदि सभी सामग्री संग्रहित करते हैं तथा शोभायात्राको निमित्त बना कर हिंदुओंपर आक्रमण करते हैं । ११ अगस्त २०१२ को आजाद मैदानमें तथा धुलियामें हुए दंगों एवं अबतक हुए अनेक दंगोंमें धर्मांधाका हाथ है । यह सर्वश्रुत होते हुए भी हिंदुओंकी शोभायात्रापर प्रतिबंध लगानेकी मांग करनेवाले आजमी इस विषयमें क्यों मौन हैं ?  संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)  इस अवसरपर भाजपाके विधायक श्री. रवींद्र चौहाणने आपत्ति उठाते हुए आजमीके सूत्रको विरोध दर्शाया । (हिंदुओंके त्योहारकी शोभायात्राओंपर प्रतिबंध लगानेकी हिंदू विरोधी मांगका तत्परतासे विरोध करनेवाले विधायक श्री. रवींद्र चौहाणका अभिनंदन ! क्या अन्य एक भी हिंदू विधायकको आजमीके इस वक्तव्यपर आपत्ति उठानेकी आवश्यकता नहीं लगी ? हिंदुओ, यह स्थिति परिवर्तित करने हेतु संगठित होकर ‘हिंदू राष्ट्र’ स्थापित करें ! संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

विपक्षद्वारा कानून एवं सुरक्षाके विषयपर उपस्थित विचार-विमर्शके अवसरपर अबू आजमीने हिंदू विरोधी विषवमन करते हए कहा,

१. कुछ लोग हिंदू, हिंदू राष्ट्रवादी, इस प्रकार बारबार कहते हैं । विशेष रूपसे राजनीतिक पक्ष इस बातका उल्लेख कररहे हैं । इससे समाजमें द्वेषकीr भावना उत्पन्न होनेसे दंगे भडकनेकी संभावना है; इसलिए ऐसे राजनीतिक दलोंपर प्रतिबंध लगाकर कानूनी कार्यवाही करें । (अबूजी, इस प्रकारके निरर्थक  वक्तव्य (मुक्ताफले ) १५ मिनटोमें हिंदुओंको समाप्त करनेकी भाषा बोलनेवाले ओवैसीको जाकर सुनाएं । हिंदू अपने देशमें ‘हिंदू राष्ट्रवादी’ नहीं कहेंगे, तो क्या पाकिस्तानमें जाकर कहेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. नई मुंबईमें मस्जिदका निर्माण कार्य करने हेतु धर्मांधोंने भूमि क्रय की है । तब भी उस स्थानपर शिवसेना, रा.स्व. संघके लोग खडे रहकर विरोध करते हैं । ऐसे लोगोंपर कार्यवाही हो । (अवैधानिक रूपसे भूमि क्रय कर वहां अपराधी मानसिकताके कार्य हो रहे हैं । इसीलिए हिंदूनिष्ठ उसका विरोध कर रहे हैं । ऐसा होते हुए भी बिना कारण बहाना कर fिहंदुओंके विरोधमें विष वमन करनेवाले हिंदूद्वेषी अबू आजमी अवैध कृत्योंका समर्थन कर रहे हैं । संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

३. सोलापुर जनपदमें मस्जिदको अनधिकृत बताकर धर्मांधोंको बाहर निकाला गया एवं उसे बंद किया गया । क्या इस प्रकार किसीको उसके घरसे निकाला जाता है ? अर्थात यह धर्मांधोंपर अन्याय हो रहा है । (लोग अपने अधिकृत घरमें रहते हैं । अनधिकृत मस्जिद घर नहीं है । वास्तवमें वहांपर जनपदाधिकारी कार्यालयके क्षेत्रमें वहांके अधिकारियोंको नमाज पढने हेतु अस्थायी रूपसे भूमि दी गई थी । वहां बाहरके धर्मांध भी आने लगे एवं तत्पश्चात वहां अवैध शस्त्रास्त्र पाए गए । इसलिए वहांके अधिकारियोंने उसपर प्रतिबंध लगाया । बिना कारण बहाना करनेवाले आजमीको उनकी योग्यता दर्शानेका अवसर आगया है । संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

४. इस कालावधिमें आजमी १० मिनटोंसे अधिक समय बोलते रहे । तालिका अध्यक्ष सदाशिवराव पाटिलके बेल बजाकर परिसमाप्तिके लिए निर्देश देनेपर भी आजमीने अपना बोलना जारी रखा /आरंभ रखा । इसलिए दो बार आजमीके सामनेका ध्वनिक्षेपक बंद किया गया । (क्या सभागृहके नियम न पालनेवाले आजमीपर सरकार कठोर कार्यवाही करेगी ? – संपादक)

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *