Menu Close

मोदी सरकार ईमानदार, पारदर्शी और उदार: अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद

श्रावण कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११५


वाशिंगटन : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के कुछ महीने बाद अमेरिका के एक रिपब्लिकन सांसद ने उनके ‘‘ईमानदार, पारदर्शी और उदार’’ शासन की सराहना की और कहा कि यह भारतीय राज्य में भारी निवेश करने के लिए अमेरिकी कंपनियों को आकर्षित कर रहा है।

कांग्रेस सदस्य आरोन शॉक ने पीओरिया मैग्जीन के अगस्त संस्करण में कहा, ‘‘फोर्ड और टाटा मोटर्स जो गुजरात में नए कारखानों में अरबों रूपये का निवेश कर रही हैं, जैसी कंपनियों के नेतृत्व के साथ बैठक के दौरान मैं यह जानकर प्रभावित हुआ कि इन नीतियों को सद्-इच्छा और अमेरिकी कंपनियों के सहयोग से लागू किया जा रहा है।’’

शॉक ने लिखा, ‘‘इन कंपनियों ने विशेष तौर पर भारत के इस क्षेत्र को निवेश के लिए इसलिए चुना क्योंकि सरकार ईमानदार, पारदर्शी और उदार है।

 जब गुजरात सरकार ने सामान बाजार तक पहुंचाने में उनकी मदद के लिए सड़क निर्माण का वायदा किया तो उसने उसे पूरा किया।’’  अहमदाबाद में मार्च में मोदी से मिलने वाले शॉक ने हालांकि अपने लेख में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने लिखा, ‘‘टेक्सास और कैलिफोर्निया से अधिक आबादी वाले गुजरात ने पिछले कई सालों से १० प्रतिशत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर्ज की है।’’

स्त्रोत :  पंजाब केसरी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *