Menu Close

भाजपा सांसंद को जहर देकर मारने की साजिश का खुलासा

श्रावण कृष्ण १३ , कलियुग वर्ष ५११५

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की भाजपा सांसद कमला पाटले को खाने में जहर देकर मारने की साजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जांजगीर चांपा के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इस संदिग्ध मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिक सूचना दर्जकर ली गई है तथा इसकी जांच की जा रही है। जांजगीर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सांसद श्रीमती पाटले के रसोईएं रूपेन्द्र कुमार को फोनकर कुछ लोगों ने नहर किनारे बुलाया और उन्हें एक केप्सूल दिखाते हुए कहा कि इसे सांसद को खाने में मिलाकर देना है। रसोइयें को रुपयों का बंडल दिखाने के साथ काम नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह वह वहां से भागने में कामयाब रहा।

पुलिस को दिए बयान के अनुसार रपेन्द्र वहां से सांसद निवास आने की बजाय रेल लाइन के किनारे २०-२५ किलोमीटर दूर भाग निकला। एक भाजपा कार्यकर्ता ने उसे बदहवास हालत में देख सांसद को सूचना दी। सांसद के सहयोगी उसे वहां से घर लाए जहां उसने घटनाक्रम की जानकारी दी। सांसद की सूचना पर पुलिस अधिकारी कल शाम उनके निवास पहुंचे। इस संदिग्ध मामले में आज प्राथमिकी दर्ज की गई। सांसद का कहना है कि उनकी किसी से जानी दुश्मनी नहीं है।

स्त्रोत :  पंजाब केसरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *