श्रावण कृष्ण १४, कलियुग वर्ष ५११५
नई दिल्ली : तीन नेपाली नागरिकों की गिरफ्तारी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने आज शिमला के एक मंदिर से हुई करोड़ों रुपए की धार्मिक मूर्ति की चोरी का मामला सुलझाने का दावा किया है । पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सिंधू पिल्लई ने बताया कि २२ जुलाई की रात चार लोगों ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गांव बंछुछ में सदियों पुरानी ‘देवता साहिब बोंड्रा’ मंदिर में घुसकर वहां के चौकीदार हीरा लाल (६२) की हत्या कर दी और इसके बाद वहां से पीतल की मूर्ति और दूसरी मूल्यवान वस्तुएं एवं आभूषण चुरा लिए ।
मंदिर समिति ने मूर्ति की बरामदगी के लिए दो लाख रुपए का इनाम भी रखा था । इन आरोपियों की पहचान रमेश शाही, भरत शाही, धीरेंद्र शाही और विकास शाही (धीरेंद्र का भाई) के रूप में की गई है । पुलिस ने इनमें से तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इनका चौथा साथी विकास अब भी उनकी पकड़ से बाहर है ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी