Menu Close

‘शांघाय’ चलचित्रमें ‘भारत माता की जय’ गीतके माध्यमसे भारतमाताका अनादर

ज्येष्ठ कृ. ३, कलियुग वर्ष ५११४

भगतसिंह क्रांतिसेना एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा तीव्र विरोध

मुंबई – प्रदर्शित होनेवाले हिंदी चलचित्र ‘शांघाय’ में ‘भारतमाता की जय’ गीतके माध्यमसे भारतमाताका अनादर किया गया है । ‘यूट्यूब’ पर यह गीत देखनेके पश्चात अनेक लोगोंने इस गीतका विरोध किया है । इस गीतके गायक विशाल ददलानीको वर्तमानमें धमकियां मिल रही हैं । इस गीतमें ‘सोने की चिडिया, डेंगू मलेरिया, गुड भी है, गोबर भी.. भारत माता की जय’ इस प्रकारके बोल कहे गए हैं । चलचित्रके दिग्दर्शक दिवाकर बैनर्जीद्वारा यह गीत लिखा गया है ।

धर्माभिमानी हिंदु आगे दिए क्रमांक एवं इ-मेल पर विरोधकी प्रविष्टि कर रहे हैं ।

चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल, वालकेश्वर, मुंबई.
जितेंद्र प्रताप सिंह, विभागीय अधिकारी (रिजनल ऑफिसर) मुंबई.
दू.क्र.  : ०२२-२३६२५७७०/२३६३१०४८
फैक्स  : ०२२ -२६९००८३/२३६२६४३२

 

भगतसिंह क्रांतिके श्री. तेजिंदर बग्गाने ‘ट्विटर’ जालस्थानपर विशालको धमकी दी है ।  ‘दिग्दर्शकद्वारा यह विवादग्रस्त गीत हटा दिया जाए, अन्यथा  प्रशांत भूषणको जिस प्रकार सबक सिखाई गई उसी प्रकार वह रोका जाएगा ।’ इतनाही नहीं तो पूरे देशमें चलचित्रका प्रदर्शन रोका जाएगा, ऐसी चेतावनी श्री. बग्गाने दी है । गायक विशालने पैसोंके लिए भारतमाताका अनादर किया है । श्री. बग्गाने इस गीतके बोलमें परिवर्तन कर नया गीत रचा है, जो इसप्रकार है । ‘विशाल की मम्मी पीलिया एवं एड्स की मरीज है । बोलो विशाल की मम्मी की जय।’, इस पद्धतिसे उन्होंने विशालका विरोध किया है ।

 

‘शांघाय’ चलचित्रका प्रमाणपत्र निरस्त करें ! – हिंदु जनजागृति समिति

मुंबई – हिंदु जनजागृति समितिद्वारा चलचित्र परिनिरीक्षण मंडलको निवेदन दिया गया है, जिसमें मांग की गई है कि दिवाकर बैनर्जीके ‘शांघाय’ हिंदी चलचित्रमें प्रदर्शित गीतमें भारतीयोंके लिए राष्ट्राभिमान जगानेवाले ‘भारत माता की जय’ इस जयघोषका अनादर किया गया है । इसलिए हिंदी चलचित्र परिनिरीक्षण मंडलद्वारा इस चलचित्रको दिया गया प्रमाणपत्र निरस्त किया जाए । निवेदनमें ऐसी चेतावनी दी गई है कि यदि मंडलद्वारा इस बातपर ध्यान नहीं दिया गया, तो समितिद्वारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *