श्रावण अमावस्या , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समिति तथा हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा हिंदू धर्मपर होनेवाले आघातोंके विरोधमें पूरे देशमें प्रदर्शन !
हिंदू जनजागृति समिति तथा विविध हिंदुत्ववादी संगठन निम्नांकित मांगोंको लेकर पूरे देशमें आंदोलन करनेवाले हैं –
१. तमिलनाडूके हिंदू नेता व्ही.रमेश, (भाजपा राज्यसचिव) तथा एस. वेल्लायप्पन, (हिंदू मुनानी) के हत्यारोंको तुरंत हथकडी लगाए ।
२. सी. बी.एस. ई. के पाठ्यपुस्तकोंमें रानी लक्ष्मीबाईका हुक्का पीते हुए चित्रका धिक्कार तथा पाठ्यपुस्तकोंसे वह तुरंत हटाए ।
३. क्रूर तथा धर्मांध मुस्लिम शासनकर्ता टिपू सुलतानका नाम विश्वविद्यालयको देनेके निर्णयका विरोध ।
४. बांगादेशके मानवाधिकारके सक्रीय कार्यकर्ता अधिवक्ता रविद्र घोषकी विषैले वायुसे हत्या करनेकी कोशिश करनेवाले अपराधियोंके विरोधमें प्रदर्शन तथा अधिवक्ता घोषकी रक्षा करनेकी भारतीय शासनकर्ताओंसे मांग ।
हर राज्यमें इन विषयोंके संदर्भमें प्रदर्शन किए जाएंगे, तथा हर राज्यसे संबंधित समस्याओंका अंतर्भाव भी उसमें किया जाएगा । आगे कुछ उदाहरण दिए हैं,
१. महाराष्ट्र : पंढरपुरके विठ्ठल मंदिरके भ्रष्टाचारके विरोधमें राज्यव्यापी आंदोलन
२. ओडिशा : शरारती तत्वोंसे हिंदुओंके मंदिरोंकी रक्षा
३. आंध्र प्रदेश : सिकंदराबादका इस्कॉन मंदिर उध्वस्त करनेकी आंध्र प्रदेश सरकारकी नीतिका विरोध
स्त्रोत : HJS English