श्रावण शुक्ल १ , कलियुग वर्ष ५११५
अलबर्टा (उत्तर कॅनडा) – नगरमें हाल हीमें हिंदुओंके एक मंदिरकी स्थापना की गई है । यहांके ना लाभ ना हानि तत्वपर आधारित ‘ग्रैंड प्रेरी हिंदू एसोसिएशन’ धर्मादाय संस्थाद्वारा हिंदू धर्म एवं संस्कृतिका समर्थन करने हेतु यहां मंदिरकी स्थापना की गई है । पूर्वमें यहांके हिंदुओंको मंदिरमें जाने हेतु ४५० कि.मी. यात्रा कर एडमंटन जाना पडता था ।
अमेरिकाके प्रसिद्ध हिंदू नेता श्री. राजन जेद ने नेवाडा (अमेरिका) से प्रसारित किए एक निवेदनद्वारा मंदिरकी स्थापना करनेवाले ‘ग्रैंड प्रेरी हिंदू एसोसिएशन’ के नेताओंका अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की है कि अगली पीढीको अध्यात्म एवं हिंदू संस्कृतिकी सीख देनेमें इस मंदिरद्वारा दायित्व लिया जाएगा । उन्होंने निवेदनमें यह भी कहा है कि हिंदू धर्मके ‘मोक्षप्राप्ति’ ध्येयपर हम सभीको ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।
सूत्रोंसे मिली जानकारीके अनुसार इस मंदिरमें हिंदुत्वके साथ भारतीय संस्कृति, नृत्य, तत्त्वज्ञान तथा भाषाका भी समर्थन किया जाएगा । साथ ही भारतसे शास्त्रीय संगीत, योगाभ्यास इत्यादि पढानेवाले व्यक्तियोंको भी आमंत्रित करनेका प्रयास किया जाएगा ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात