श्रावण शुक्ल १, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – एक तरफ जहां गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा करने के फैसले का पार्टी के कई वरिष्ठ नेता विरोध कर रहे हैं, वहीं अब पार्टी औपचारिक रूप से १५ अगस्त तक मोदी को पीएम पद की उम्मीदवारी सौंपने का मन बना रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि ११ अगस्त तक इस बात पर फैसला हो जाएगा और पार्टी जल्द ही औपचारिक रूप से उनका नाम घोषित कर देगी।
सूत्रों ने बताया कि अगर किसी भी तरह नकारात्मक परिस्थितियां नहीं बनती हैं तो पार्टी जल्द ही २०१४ के लोकसभा चुनाव के लिए मोदी के नाम का ऐलान कर देगी। हालांकि समय सूची में थोड़ा फेरबदल हो सकता है।
इससे पहले, पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह और अभिनेता से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी पर वार करते हुए कहा था कि उनके अलावा भी पार्टी में कई बड़े और अनुभवी नेता हैं जिन्हें पार्टी नजर अंदाज कर रही है। यही नहीं यशवंत सिन्हा ने भी पहले मोदी के विरोध में सूर मिलाए थे, लेकिन बाद में वे अपनी जुबान से पलट गए।
स्त्रोत – जागरण