श्रावण शुक्ल २ , कलियुग वर्ष ५११५
|
जौनपुर : पाकिस्तानी सेना द्वारा भारत की सीमा में घुसकर पांच जवानों को मारने के विरोध में आज जौनपुर में सिविल कोर्ट एवं कलेक्ट्रेट के वकीलों ने पाकिस्तान का पुतला जलाया और पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार भी किया। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वकीलों की बैठक हुई जिसमें इस घटना की निंदा की गई और केंद्र सरकार से मांग की गई कि वह पाकिस्तान को करारा जवाब दे। वकीलों ने पूरे दिन न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया।
कोर्ट परिसर में जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा पाकिस्तान का पुतला भी फूंका। इसी तरह कलेक्ट्रेट के वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष पाकिस्तान का पुतला जलाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओलन्दगंज चौराहे पर और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टी.डी.कालेज के दक्षिणी गेट पर पाकिस्तान का पुतला जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा भी लगाया। जिले में और कई स्थानों पर पाकिस्तान की इस घिनौनी हरकत के विरोध में पुतला दहन के कार्यक्रम हुए।
स्त्रोत : पंजाब केसरी