Menu Close

अब मिनी स्कर्ट पर भगवान शिव का फोटो, भड़का हिंदुओं का गुस्‍सा


नई दिल्‍ली : पैंट और स्कर्ट पर भगवान शिव की फोटो लगने से हिंदू काफी गुस्से में हैं। भारतीय फैशन डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने ऐसे लेगिंग, मिनी स्कर्ट और हैरम पैंट बनाये हैं जिनके पैर और निचले हिस्से पर भगवान शिव की तस्‍वीर लगाई गई है। मिनी स्कर्ट, हैरम पैंट और लेगिंग के ऑर्डर अब भी कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिंदू के अध्यक्ष राजन जेद ने अमेरिका के नेवादा में कहा है कि भगवान नटराज का पैर पर फोटो लगाना हिंदू धर्म का अपमान है। भगवान शिव का मंदिरों में पूजन अर्चन होता है। ऐसे में कहीं से भी पैर पर या शरीर के निचले हिस्से पर उनका फोटो छापना सही नहीं ठहराया जा सकता है।

जेद ने मांग की है कि डिजायनर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और तत्काल प्रभाव से अपने प्रोडक्ट को बेचना बंद करें और बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट को बाजार से मंगा लें। हिन्दू देवी देवताओं के चित्र का अपने फायदे के लिए उपयोग करने से लोगों की आस्था पर चोट पहुंचती है। जेद ने जोर देकर कहा कि मनीष अरोड़ा अच्छी तरह से जानते हैं कि भगवान शिव का हिंदुओं के बीच क्या महत्व है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ऑस्‍ट्रेलिया में एक मॉडल ने देवी लक्ष्मी की तस्‍वीर अपनी बिकनी पर लगा रखा थी जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। इसके बाद कंपनी ने माफी मांगी और तुरंत इस तरह के प्रोडक्ट का उत्पादन रोक दिया।

मनीष अरोरा द्वारा बनाये कपड़ोंपर नटराज शिवजीका चित्र




महिलओंके टॉप पर



महिलओंके पैंट पर


महिलओंके पर्स पर

आपकी बात
ऑस्‍ट्रेलिया में एक मॉडल की बिकनी पर ऐसी ही आपत्तिजनक तस्‍वीर लगने के बाद काफी हंगामा हुआ था। अब मनीष अरोड़ा ने भी ऐसा ही कुछ किया है। फैशन और आस्‍था को आपस में इस तरह जोड़ने को आप किस रूप में देखते हैं? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्‍स में लिखकर दुनियाभर के पाठकों से शेयर करें। किसी भी आपत्तिजनक कमेंट के लिए पाठक खुद जिम्‍मेदार होंगे।

आपका निषेध ये पत्ते पर भेजे

Three Clothing Private Limited
A-59, Sector-4, Noida- 201301, Uttar Pradesh India
Tel : +91 120 2535445/50, 4358877
Fax : +91 120 2535462
Website : www.manisharora.ws
Email :
[email protected],
[email protected],
Preeti verma :  [email protected],
Dimple choudhary  : [email protected],

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *