श्रावण शुक्ल ३ , कलियुग वर्ष ५११५
देशके १०८ संत हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु १०८ शंखोंसे शंखनाद करेंगे !
जयपुर – शिकागो ३ सितंबर २०१३ को विश्व सम्मेलनके १२० वर्ष पूरे हो रहे हैं । इस पाश्र्वभूमिपर राजस्थानके श्री सालासर बालाजीमें सवेरे १० बजेसे दोपहर ४ बजेकी कालावधिमेंमहासम्मेलन आयोजित किया गया है । इसमें ‘ धर्म सम्मेलन ’ एवं ‘सोशल मिडिया सम्मेलन ’ऐसे दो सम्मेलनोंका आयोजन किया गया है । ‘ फेसबुक’, ‘ट्विटर’,‘ ब्लॉग’, इन सामाजिक संकेतस्थलोंसे संबंधित व्यक्ति सम्मेलनमें सम्मिलित हो सकते हैं । धर्म सम्मेलनमें विविध धर्माचार्य, साधु-संत, हिंदुत्ववादी आदि सम्मिलित हो रहे हैं । स्वामी विवेकानंदका आदर्श लेकर कार्यरत श्री. चंद्रभानने महासम्मेलनका आयोजन किया है । सम्मेलनमें स्वामी रामदेव मार्गदर्शन करनेवाले हैं तथा साध्वी सरस्वती, गुजरातके मुख्यमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी, विश्व हिंदू परिषदके डॉ. प्रवीण तोगडिया, श्री. राजा सिंह, गोरक्षादलके अध्यक्ष श्री. सतीश कुमार, श्री. मौनी बाबा, बाबरी मस्जिद पतनके एक प्रमुख कार्यकर्ता बाबा सत्यनारायण मौर्य आदि मान्यवर सम्मिलित होनेवाले हैं । इस सम्मेलनमें बाबा सत्यनारायण मौर्य १८ अक्तबरको राममंदिरके निर्माण हेतु अयोध्याकी ओर अग्रसर होनेकी घोषणा करनेवाले हैं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात