श्रावण शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
कांग्रेसके राज्यमें असुरक्षित मंदिरोंको सुरक्षित करने हेतु कांग्रेसको सत्ताच्युत करना ही एकमात्र पर्याय !
भाग्यनगर (आंध्रप्रदेश) – चोरोंने मंत्रालयके मंदिरकी अर्पणपेटी तोडकर धन चुराया । यह घटना ९ अगस्तको सुबह हुई । पुलिसद्वारा प्राप्त सूचनाके अनुसार चोरोंने (तस्करोंने) अपराध करनेसे पहले सीसी टीवी कैमराकी वायर तोड डाली । तदुपरांत अर्पणपेटीका ताला तोडकर धनकी चोरी की । पुलिसके कथनानुसार चोरोंने लगभग ४० सहस्र रुपए चोरी किए, तो मंदिरके अधिकारियोंद्वारा प्राप्त सूचनानुसार चोरोंद्वारा लगभग ३ लक्ष रुपए चोरी किए जानेकी संभावना है । (जहां मंत्रालयके मंदिर सुरक्षित नहीं, वहां राज्यकी जनता कितनी सुरक्षित होगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
हुणसुरू (कर्नाटक)के अय्यप्पा मंदिरमें चोरी
हुणसुरू (कर्नाटक) – तहसीलके हनगोडुके स्वामी अय्यप्पा मंदिरमें चोरी हुई । ९ अगस्तके सायंकाल पुजारीके पूजा समाप्त कर घर जानेके पश्चात यह घटना हुई । इस घटनाका परिवाद स्थानीय पुलिस थानेमें प्रविष्ट किया गया है ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात