श्रावण शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
देशके समक्ष विद्यमान सभी आदर्श समाप्त होनेसमान विदेशपर निष्ठा रखनेवाले चलचित्र अभिनेताओंकी प्रशंसा करनेवाले व्यक्तियोंको पाठ पढानेवाले ऐसे शिवसैनिक सर्वत्र हों !
|
कोल्हापुर – नगरके ‘अयोध्या’ एवं ‘पद्मा’ चलचित्र गृहोंमें ९ अगस्तको चेन्नई एक्स्प्रेस चलचित्र प्रसारित किया गया । इस निमित्त कुछ युवकोंने अभिनेता शाहरूख खानके फ्लेक्स फलकको दुग्धाभिषेक एवं पुष्पहार अर्पण कर पटाखे जलाए । शिवसैनिकोंने उनकी पिटाई की । (वर्तमान समयके राजनेता धर्मनिष्ठ न होनेके कारण समाजके समक्ष अचूक आदर्श स्थापित हुए हैं । इसीलिए युवकोंको लगता है कि पाकसमान शत्रु राष्ट्रके खिलाडियोंको भारतमें खेलनेकी अनुमति देना चाहिए ऐसा कहनेवाले देशके करोडों रुपयोंका राजस्व अदा न करनेवाले शाहरूख खानसमान व्यक्तियोंका आदर्श लेना चाहिए । राष्ट्रकी दृष्टिसे यह बात अत्यधिक हानिकारक होनेकी बात केवल शिवसैनिकोंके ही समझमें आती है, यह इस देशकी त्रासदी है । जिस दिन हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुखके सांचेसे सिद्ध शिवसैनिकों के समान सर्वत्रके हिंदूनिष्ठ सक्रिय होंगे, वास्तवमें वह सुदिन होगा – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
उपर्युक्त दोनों चलचित्रगृहोंमें यह चलचित्र दोपहर १२ बजे आरंभ होनेवाला था । तत्पूर्व कुछ युवकोंने उपर्युक्त कृत्य एवं गुंडागर्दी की । वहांके शिवसैनिकोंको यह बात ध्यानमें आते ही उन्होंने यह अपकृत्य करनेवाले युवकोंकी पिटाई की । शिवसैनिकोंने दोनों चलचित्रगृहमें लगाए गए फलक भीr फाडे । इस घटनाके कारण कुछ समय तनावयुक्त वातावरण उत्पन हुआ था । पुलिसकर्मियोंने ५ युवकोंको नियंत्रणमें लेकर शिक्षा दी एवं तत्पश्चात उन्हें समझ देकर छोड दिया । ( गुंडागर्दी करनेवाले युवकोंपर कार्यवाही करनेके स्थानपर उन्हें छोड देना अर्थात पुनः अपकृत्य करनेकी छूट देना ही है । ‘हिंदू राष्ट्र’में ऐसी अकार्यक्षम पुलिस तंत्र नहीं रहेगी ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
इस संदर्भमें शिवसेनाके जनपदाध्यक्ष श्री. संजय पवारने कहा कि सीमापर पाकिस्तानके सैनिकोंद्वारा की गई गोलीबारीमें शहीद हुए कुंडलिक मानेपर ८ अगस्तको अंतिम संस्कार किए गए । ऐसी स्थितिमें युवकोंद्वारा इस प्रकारसे आनंदोत्सव मनाया जाना अयोग्य है । युवकोंको यह बात बतानेका प्रयास किया गया; परंतु गुंडागर्दी करनेवाले युवक यह बात समझनेकी मानसिकतामें नहीं थे । (समाज स्वास्थ्यके लिए उचित कदम उठानेवाले कोल्हापुरके शिवसैनिकोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात