Menu Close

प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका विक्रय न होने देनेके विषयमें पुलिस थानाओंको सूचित करेंगे !

श्रावण शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५ 

हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे प्रशासन तथा पुलिसको आवेदन प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका विक्रय न होने देनेके विषयमें पुलिस थानाओंको सूचित करेंगे! – पुलिस महासंचालक

  • fहंदू जनजागृति समितिका `राष्ट्रध्वजका सम्मान करो’ आंदोलन !

  • हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे प्रशासन तथा पुलिसको आवेदन


मुंबई – `१५ अगस्त’, इस राष्ट्रीय त्यौहारके दिन  प्लास्टिकके राष्ट्र ध्वजोंका विक्रय खुले आम किया जाता है । तदुपरांत पांवतले रौंदकर उनकी विडंबना होती है । अत: इसपर रोक लगानेकी मांग १२ अगस्तको हिंदू जनजागृति समितिके श्री.आनंद जाखोटियाने राज्यके पुलिस महासंचालक संजीव दयालसे मिलकर एक आवेदन देकर की । उसपर पुलिस महासंचालक द्वारा ` प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका विक्रय करनेवाले संबंधित व्यक्तियोंपर कार्यवाही करनेके विषयमें राज्यके सभी पुलिस थानाओंको परिपत्रक द्वारा सूचित किया जाएगा’, ऐसा आश्वासन दिया ।

राष्ट्र ध्वजका अपमान न होने देने हेतु महापालिका प्रशासन प्रयास करेगा! – महापौर द्वारा आश्वासन

हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सुमित सागवेकर तथा श्रीमती संस्कृति सागवेकरने इस विषयमें मुंबई महापालिकाके महापौर श्री. सुनील प्रभुसे भेंट कर उन्हें १५ अगस्तको प्लास्टिकके राष्ट्रध्वजका विक्रय तथा खरीदारी न करनेके विषयमें समाचारपत्र तथा वृत्तवाहिनियों द्वारा जनजागृति करें, ऐसी विनती की । तब महापौर श्री. प्रभुने आश्वासन दिया कि इस संबंधमें महापालिका प्रशासन प्रयास करेगा, तथा पुलिस आयुक्तसे भी विनती की जाएगी ।

नई मुंबईमें लोकप्रतिनिधि तथा पुलिससे आवेदन

नई मुंबई – हिंदू जनजागृतिकी समितिकी ओरसे प्लास्टिक तथा कागजके राष्ट्रध्वजके विक्रयपर बंदी लगाकर संबंधित व्यक्तियोंपर कार्यवाही करें, इस मांगके आवेदन नई मुंबईके महापौर श्री. सागर नाईक, महापालिका आयुक्त, पुलिस आयुक्त, तथा कोपरखैरणे, रबाले, वाशी, सानपाडा, ए.पी.एम.सी, नेरूल, बेलापुर आदि पुलिस थानाओंके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकोंको दिए गए । इस अवसरपर समितिके प्रतिनिधिमंडलमें वैद्य उदय धुरी, श्री. राजन भुरके, श्री. विनायक देशपांडे, श्री. मानाजी चौहान आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रध्वजकी विडंबना रोकने हेतु समाचारपत्र द्वारा आवाहन करेंगे ! – महापौर सागर नाईक

आप हर वर्ष राष्ट्रध्वजका अपमान न होने हेतु आवेदन देते हैं । आपका यह कार्य मुझे बहुत अच्छा लगता है । आपको उचित सहयोग देंगे । महापालिकाकी ओरसे प्रसिद्धिपत्रक सिद्ध करनेकी सूचना करता हूं, तथा राष्ट्रध्वजकी विडंबना रोकने हेतु मैं समाचारपत्रों द्वारा आवाहन भी करुंगा,  महापौर श्री. सागर नाईकने इस अवसरपर ऐसा आश्वासान दिया ।

मानगावके तहसीलदार तथा पुलिस निरीक्षकको आवेदन

मानगाव – स्वतंत्रता दिवसके अवसरपर राष्ट्रध्वजकी विडंबना रोवेंâ, इस हेतु मानगावकी तहसीलदार वैशाली माने, तथा पुलिस उपनिरीक्षक हातमोडेको हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे आवेदन दिए गए । उन्होंने प्रतिनिधिमंडलको उचित कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया।

इस अवसरपर शिवसेना जिलाप्रमुख श्री. प्रमोद घोसालकर, उपविभाग प्रमुख श्री. अजीत तार्केकर, शहरप्रमुख श्री. महेंद्र दलवी, उपशहरप्रमुख श्री. अभय भगत, मानगाव शहर महिला संगठक श्रीमती मेघा सुनील धुमाल, मानगाव तालुका महिला संगठक श्रीमती योगिता मोरे, मानगाव विभागप्रमुख श्री. सुभाष सावंत, गुटप्रमुख श्री. चंद्रकांत पोवार, उपशाखा प्रमुख श्री. राजू चौहान, ज्येष्ठ वार्ताकार श्री. प्रकाश काटदरे, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. विश्वास माऊसकर, श्री. श्रीकांत जोशी, सनातन संस्थाकी श्रीमती असावरी भोसले, श्रीमती चित्रा माऊसकर, श्रीमती अलका शेट, शिवसैनिक श्री. सुरेश भागोजी जाधव तथा श्रीमती शीतल पवार आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *