श्रावण शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
|
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महाराष्ट्र में अपने प्रतिद्वंद्वी शरद पवार पर निशाना साधा है ।
उद्धव ने कहा कि जब असम में दंगा होता है तो सोनिया गांधी वहां जाकर दौरा करती हैं और लोगों से मुलाकात करती हैं, लेकिन किश्तवाड़ जाकर वह ऐसा क्यों नहीं करतीं ।
शिवसेना प्रमुख ने शरद पवार पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अगर एनसीपी प्रमुख हिंदुत्व के समर्थक होते तो बाल ठाकरे उन्हें जरूर समर्थन देते. उद्धव ने कहा, 'हम ऐसा प्रधानमंत्री चाहते हैं जो हिंदुत्व का समर्थक हो।'
स्त्रोत : आजतक