श्रावण शुक्ल ८ , कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली: किश्तवाड़ हिंसा पर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। सूत्रों के अनुसार राज्य सभा हंगामे के चलते कार्यवाही १२.४१ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। किश्तवाड़ा हिंसा मुद्दे पर वित्तमंत्री पी चिदंबरम और वेंकैया नायडू के बीच काफी बहस हुई। सूत्रों के अनुसार चिदंबरम ने कहा कि सरकार सरकार किश्तवाड़ हिंसा पर अपना स्पष्टीकरण बयान देगा।
वहीं हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही २ बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि किश्तवाड़ हिंसा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार जिम्मेदार है। मायावती ने कहा कि राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए।
स्त्रोत : पंजाब केसरी