Menu Close

मुगलोंका उदात्तीकरण करनेवाले ‘कॉम्प्लान’ के विज्ञापनको हिंदु जनजागृति समितिका विरोध

मुंबई – हिंदु जनजागृति समितिद्वारा मुगलोंका उदात्तीकरण करनेवाले विज्ञापन बनाकर, उसे दूरदर्शन प्रणालपर (न्यूज चैनल) प्रदर्शित करनेवाली ‘कॉम्प्लान’ औषधि कंपनीके विरोधमें निषेध प्रविष्ट कर यह विज्ञापन हटानेकी मांग की है ।
विदेशकी हेन्ज (HEINZ) नामक कंपनीद्वारा बच्चोंके बौद्धिक विकासके लिए ‘कॉम्प्लान’ नामक औषधि (टॉनिक) बनाई गई है, जिसका विक्रय बढानेके लिए दूरदर्शन संदेश प्रणालोंपर विज्ञापन दिया गया है । इस विज्ञापनमें आगे दिए अनुसार प्रसंग दर्शाया गया है ।

कक्षामें एक (हिंदु) अध्यापिका एक छात्रसे प्रश्न पूछती है कि ‘जहांगीर बादशाहके लडकेका नाम क्या है ?’ वह छात्र ऐसे दर्शाता है, मानो उसे नाम याद नहीं है । तत्पश्चात् अध्यापिका दूसरे छात्रसे वही प्रश्न पूछती है, तो वह जहांगीर बादशाहके लडकेका नाम तुरंत बताता है । इस उत्तरका श्रेय ‘कॉम्प्लान’ को दिया जाता है ।

इस प्रकार इस विज्ञापनद्वारा भारतपर आक्रमण करनेवाले मुगलोंका उदात्तीकरण किया गया है, यह ज्ञात होते ही fिहंदु जनजागृति समितिके मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जनपदके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने कंपनीके ‘कन्ज्यूमर फीडबैक’के स्टैन बैप्टीस्टको इस संदर्भमें अपनी आपत्ति जताई एवं मुगलोंका उदात्तीकरण करनेवाला विज्ञापन बंद करनेकी मांग की ।  तब बैप्टीस्टने कहा, ‘विज्ञापनसे बच्चोंको इतिहास सिखाया जाता है ।’ इसपर श्री. वटकरने बोले, ‘‘आपको अनाचार करनेवाले क्रूर मुगलोंका इतिहास ही कैसे याद आता है । हम सब भारतमें रहते हैं, तो अपने बच्चोंको भारतीयोंका गौरवशाली इतिहास ही सिखाया जाना चाहिए ।

इसके लिए विज्ञापनोंद्वारा विक्रमादित्य, हर्षवर्धन, छत्रपति शिवाजी महाराजका इतिहास पढाया जाना चाहिए, अन्यथा इसके विरोधमें आंदोलन छेडा जाएगा । स्वाभिमानी हिंदु एवं भारतीय आपके उत्पादोंका बहिष्कार करेंगे । इसी प्रकार कैडबरी एवं अमूलके उपहासात्मक विज्ञापन भी बंद किए गए हैं ।’’ श्री. वटकरजीके इस तर्कसे बैप्टीस्ट निरुत्तर हो गए । इस विज्ञापनके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा श्री. वटकरने कंपनीको निषेधपत्र भी भेजा है ।

ज्ञापनका राष्ट्र एवं धर्माभिमानी नीचे दिए पतेपर निषेध प्रविष्ट कर रहे हैं ।
दू.क्र. : ९१-२२-४००८५४४४

जालस्थान (वेबसाईट) :www.heinz.co.in
इ-मेल :  [email protected]

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *