Menu Close

समितिके रमेश शिंदेने कन्याकुमारी एवं रामनाथपुरम् के धर्माभिमानियोंको मार्गदर्शन किया

श्रावण शुक्ल १४, कलियुग वर्ष ५११५

कन्याकुमारी – हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदेने तामिलनाडुके कन्याकुमारीमें धर्माभिमानियोंको साधना, धर्माचरण तथा हिंदू राष्ट्रकी स्थापनाके विषयमें मार्गदर्शन किया । श्री. राधाकृष्णन्ने कार्यक्रमका आयोजन किया । लगभग ६० धर्माभिमानियोंने मार्गदर्शनका लाभ उठाया । इस अवसरपर साधनासे आई अच्छी अनुभूतियोंके विषयमें एक ध्वनिचित्रचक्रिका दिखाई गई । सनातन आश्रमकी भूमिपर प्रकट हुए ॐ एवं प.पू.डाक्टरकी देहपर प्रकट ॐ तथा यज्ञसे ४० फीट उंचाईकी अग्नि उत्पन्न होना आदि दैवी घटनाओंकी जानकारी उन्हें दी गई । साधना करनेसे गुरुकृपा कैसी होती है, उन्होंने इस विषयमें भी जानकारी दी । श्री. शिंदे द्वारा किया गया मार्गदर्शन उपस्थित व्यक्तियोंको अच्छा लगा । २-३ युवकोंने हिंदू जनजागृति समितिके कार्यमें सम्मिलित होनेकी सिद्धता दर्शाई ।

रामनाथपुरम् : ११ अगस्तको `हिंदू मक्कल कच्छी’ ने (हिंदू जनता पक्षने) अपने कार्यकर्ताओं हेतु एक बैठकका आयोजन किया था हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदेने उस बैठकको संबोधित किया । गुरुकृपाके कारण ही छत्रपति शिवाजी महाराज बलाढ्य मुगलोंको आवाहन देकर हिंदवी स्वराजकी स्थापना कर सके । स्वामी विवेकानंदने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंसके कृपाशीर्वादसे विश्वमें हिंदू धर्मका प्रसार किया । श्री. शिंदेने इस अवसरपर धर्माचरण तथा हिंदू संगठनका महत्त्व विषद किया ।

इस अवसरपर बोलते हुए श्री. अर्जुन संपथजीने देशके सर्वांगीण विकास हेतु ईश्वर शक्ति एवं देशभक्ति अत्यावश्यक होनेकी बातें कहीं । बैठकमें तामिलनाडुके विविध जिलोंके लगभग १५० कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *