श्रावण शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समिति द्वारा एयर इंडिया तथा केंद्रीय सांस्कृतिक विभागको समझ !
मुंबई – एयर इंडिया तथा केंद्रीय सांस्कृतिक विभागके ‘नॅशनल गॅलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट’ के संयुक्त संगठनसे नई देहलीमें भारतके विद्वानोंको ‘एयर इंडियाका नमन,’ इस विषयपर भव्य चित्रप्रदर्शनीका आयोजन १७ अगस्त से १ सितंबर की कालावधिमें किया जा रहा है । प्रदर्शनीमें भारतमाता, तथा हिंदुओंके देवताओंके जानबूझकर अश्लील चित्र बनानेवाले हिंदूद्वेषी चित्रकार मकबूल फिदा हुसेनके चित्रोंको समावेश किया गया है । इस प्रकार कलाक्षेत्रमें हुसेनकी विकृतिका उदात्तीकरण करना तुरंत रोका जाए, हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे एयर इंडिया एवं ‘नेशनल गैलरी आफ मॉर्डन आर्ट’ को एक पत्र द्वारा ऐसी सूचना दी गई है ।
हिंदू जनजागृति समितिके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरने नेशनल गैलरीके संचालक प्रा. राजीव लोचनके नामसे भेजे गए पत्रमें कहा गया है कि हुसेनने हिंदू देवताओंके अत्यंत अश्लील एवं विकृत चित्र बनाकर हिंदुओंकी धार्मिक भावनाओंको आघात पहुंचाया है । तथा कोट्यावधि भारतीयोंके श्रद्धास्रोत भारतमाताका भी नग्न चित्र बनाकर राष्ट्रीय भावनाओंको ठेस पहुंचाई है । ऐसा होते हुए हुसेनका उदात्तीकरण करना सामाजिक हितका नहीं । अत: प्रदर्शनीसे ये चित्र तुरंत हटाए जाएं । श्री. वटकरने ‘एयर इंडिया’ प्रशासकीय हवाई जहाजके आस्थापनके संचालोंको पत्र भेजा है । पत्रमें कहा गया है कि इस प्रकार चित्रप्रदर्शनीके माध्यमसे हिंदूद्वेषी चित्रकार हुसेनका उदात्तीकरण करना न रोकनेपर हिंदू तुम्हारे आस्थापनका बहिष्कार करेंगे । अत: उससे तुम्हें आर्थिक नुकसानका सामना करना पडेगा ।
धर्मप्रेमी तथा राष्ट्रप्रेमी निम्नांकित पतेपर निषेध व्यक्त कर रहे हैं ।१. नॅशनल गॅलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट, नवी देहली – ११०००३ दू.क्र. : ०११ – २३३८६१११ २. प्रा. राजीव लोचन (संचालक) ३. संचालक एयर इंडिया |
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात