Menu Close

विजयपुर (बिजापुर, कर्नाटक) के जिलास्तरीय हिंदू अधिवेशन द्वारा धर्माभिमानी संगठित !

श्रावण शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११५  

३७ हिंदुत्ववादी संगठनोंके १५० कार्यकर्ताओंका सहभाग

हिंदू अधिवेशनमें सम्मिलित धर्माभिमानी तथा मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे
हिंदू अधिवेशनमें सम्मिलित धर्माभिमानी तथा मार्गदर्शन करते हुए श्री. रमेश शिंदे

विजयपुर (बिजापुर, कर्नाटक) – १८ अगस्तको विजयपुर स्थित कालिकादेवी मंदिरके निकट हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे जिलास्तरीय हिंदू अधिवेशन अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, विजयपुर मरुनामकरण समितिके व्याख्याता श्री. आनंद कुलकर्णी, प्रा. रेवण्णा पुडलकट्टी तथा श्रीमती वसुंधरा ऐनापुरने दीपप्रज्वलन कर अधिवेशनका शुभारंभ किया । अधिवेशनमें ३७ हिंदुत्ववादी संगठनोंके १५० कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।

हिंदुत्ववादी संगठनोंके कार्यकर्ता
हिंदुत्ववादी संगठनोंके कार्यकर्ता

ईश्वरकी इच्छानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना ! – श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति

श्री. रमेश शिंदेने कहा, ईश्वरकी इच्छानुसार निश्चित ही हम हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करनेवाले हैं । इसमें अनेक संत तथा हिंदू संगठनोंके कार्यकर्ता सम्मिलित होनेवाले हैं । यह कार्य हम सब वैध मार्गसे करनेवाले हैं ।

गोहत्याके विरोधमें अधिनियम द्वारा युद्ध करो ! – श्री. सूर्यवंशी तुलसीराम, ज्येष्ठ न्यायवादी

ज्येष्ठ  न्यायवादी श्री. सूर्यवंशी तुलसीरामने कहा, प्रशासनकी सहायतासे गोहत्या हो रही है । अनधिकृत पशुवधगृह खुलकर चलाए जा रहे हैं । अत: हम सबको गांवस्तरपर गोमाताओंके विषयमें किसानोंमें जागृति उत्पन्न करनी चाहिए तथा गोहत्याके विरोधमें अधिनियम द्वारा युद्ध करना चाहिए ।

टीपू सुलतान विश्वविद्यालयका भी विरोध ! – प्रा. आनंद कुलकर्णी

प्रा. आनंद कुलकर्णीने कहा, जातिके आधारपर टीपू सुलतान विश्वविद्यालयकी स्थापना करना घटनाविरोधी है । उसमें भी स्वतंत्र मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापना करनेकी बात स्वीकार करना संभव नहीं । मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापनाके उपरांत उसकी शाखाएं सर्वत्र पैâलेंगी । अत: उसका विरोध करना चाहिए ।

हिंदू युवतियोंको धर्मशिक्षा दो ! – श्रीमती भुवनेश्वरी, राष्ट्रसेविका समिति

राष्ट्रसेविका समितिकी संचालिका श्रीमती भुवनेश्वरीने कहा, अनेक हिंदू युवतियां  लव जिहादकी बलि चढ रही हैं । आज षड्यंत्र रचकर युवतियोंको धर्मांतरित किया जाता है । यह समस्या दूर करने हेतु हिंदू युवतियोंको धर्मशिक्षा दी जानी चाहिए ।

हिंदुत्ववादी संगठनोंको संगठित करने हेतु अधिवेशनका आयोजन ! – श्री. मोहन गौडा, कर्नाटक राज्य प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति

अधिवेशनका उद्देश्य बताते हुए हिंदू जनजागृति समितिके कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडाने कहा, देशकी धर्मनिरपेक्ष व्यवस्थामें हिंदू सुरक्षित नहीं हैं । हर राजकीय पक्ष अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी एवं हिंदू समाजकी ओर दुर्लक्ष कर रहा है । अत: आज जिहादी लव जिहाद, भूमि जिहाद, धर्मांतर तथा आतंकवाद द्वारा हिंदुओंपर आघात कर रहे हैं । ऐसी कठिन परिस्थितिमें हिंदू धर्मियोंकी रक्षा करने हेतु सारे हिंदू संगठनोंको संगठित करना आवश्यक है । हिंदू संगठनोंको संगठित करने हेतु अधिवेशनका आयोजन किया गया है ।

२०२५ में ईश्वरके नियोजनानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना होगी ! – चेतन जनार्दन, हिंदू जनजागृति समिति

समितिके श्री. चेतन जनार्दनने कहा, हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु हमें नियोजनबद्ध कार्य करना चाहिए । वर्ष २०१८ तक हम हिंदू समाजका संगठन करनेवाले हैं । २०२५ में ईश्वरके नियोजनानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना होगी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *