श्रावण शुक्ल १४ , कलियुग वर्ष ५११५
३७ हिंदुत्ववादी संगठनोंके १५० कार्यकर्ताओंका सहभाग
विजयपुर (बिजापुर, कर्नाटक) – १८ अगस्तको विजयपुर स्थित कालिकादेवी मंदिरके निकट हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे जिलास्तरीय हिंदू अधिवेशन अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । समितिके राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे, विजयपुर मरुनामकरण समितिके व्याख्याता श्री. आनंद कुलकर्णी, प्रा. रेवण्णा पुडलकट्टी तथा श्रीमती वसुंधरा ऐनापुरने दीपप्रज्वलन कर अधिवेशनका शुभारंभ किया । अधिवेशनमें ३७ हिंदुत्ववादी संगठनोंके १५० कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।
ईश्वरकी इच्छानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना ! – श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति
श्री. रमेश शिंदेने कहा, ईश्वरकी इच्छानुसार निश्चित ही हम हिंदू राष्ट्रकी स्थापना करनेवाले हैं । इसमें अनेक संत तथा हिंदू संगठनोंके कार्यकर्ता सम्मिलित होनेवाले हैं । यह कार्य हम सब वैध मार्गसे करनेवाले हैं ।
गोहत्याके विरोधमें अधिनियम द्वारा युद्ध करो ! – श्री. सूर्यवंशी तुलसीराम, ज्येष्ठ न्यायवादी
ज्येष्ठ न्यायवादी श्री. सूर्यवंशी तुलसीरामने कहा, प्रशासनकी सहायतासे गोहत्या हो रही है । अनधिकृत पशुवधगृह खुलकर चलाए जा रहे हैं । अत: हम सबको गांवस्तरपर गोमाताओंके विषयमें किसानोंमें जागृति उत्पन्न करनी चाहिए तथा गोहत्याके विरोधमें अधिनियम द्वारा युद्ध करना चाहिए ।
टीपू सुलतान विश्वविद्यालयका भी विरोध ! – प्रा. आनंद कुलकर्णी
प्रा. आनंद कुलकर्णीने कहा, जातिके आधारपर टीपू सुलतान विश्वविद्यालयकी स्थापना करना घटनाविरोधी है । उसमें भी स्वतंत्र मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापना करनेकी बात स्वीकार करना संभव नहीं । मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापनाके उपरांत उसकी शाखाएं सर्वत्र पैâलेंगी । अत: उसका विरोध करना चाहिए ।
हिंदू युवतियोंको धर्मशिक्षा दो ! – श्रीमती भुवनेश्वरी, राष्ट्रसेविका समिति
राष्ट्रसेविका समितिकी संचालिका श्रीमती भुवनेश्वरीने कहा, अनेक हिंदू युवतियां लव जिहादकी बलि चढ रही हैं । आज षड्यंत्र रचकर युवतियोंको धर्मांतरित किया जाता है । यह समस्या दूर करने हेतु हिंदू युवतियोंको धर्मशिक्षा दी जानी चाहिए ।
हिंदुत्ववादी संगठनोंको संगठित करने हेतु अधिवेशनका आयोजन ! – श्री. मोहन गौडा, कर्नाटक राज्य प्रवक्ता, हिंदू जनजागृति समिति
अधिवेशनका उद्देश्य बताते हुए हिंदू जनजागृति समितिके कर्नाटक राज्य प्रवक्ता श्री. मोहन गौडाने कहा, देशकी धर्मनिरपेक्ष व्यवस्थामें हिंदू सुरक्षित नहीं हैं । हर राजकीय पक्ष अल्पसंख्यकोंकी चापलूसी एवं हिंदू समाजकी ओर दुर्लक्ष कर रहा है । अत: आज जिहादी लव जिहाद, भूमि जिहाद, धर्मांतर तथा आतंकवाद द्वारा हिंदुओंपर आघात कर रहे हैं । ऐसी कठिन परिस्थितिमें हिंदू धर्मियोंकी रक्षा करने हेतु सारे हिंदू संगठनोंको संगठित करना आवश्यक है । हिंदू संगठनोंको संगठित करने हेतु अधिवेशनका आयोजन किया गया है ।
२०२५ में ईश्वरके नियोजनानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना होगी ! – चेतन जनार्दन, हिंदू जनजागृति समिति
समितिके श्री. चेतन जनार्दनने कहा, हिंदू राष्ट्रकी स्थापना हेतु हमें नियोजनबद्ध कार्य करना चाहिए । वर्ष २०१८ तक हम हिंदू समाजका संगठन करनेवाले हैं । २०२५ में ईश्वरके नियोजनानुसार हिंदू राष्ट्रकी स्थापना होगी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात