Menu Close

विदेशी मुद्रा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

भाद्रपद कृष्ण ५, कलियुग वर्ष ५११५


हैदराबाद – विदेशी मुद्रा के अवैध कारोबार में यहां पुलिस ने शुक्रवार को केरल के दो व्यवसायियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भी विदेशी मुद्रा बरामद हुई है। रैकेट के सरगना की तलाश जारी है।

स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) के अधिकारी के गोवर्धन रेड्डी ने बताया कि इनके पास से 1,62,450 ब्राजील की करेंसी बरामद की गई है। केरल के पलक्कड़ के कारोबारी प्रेमा चंद्रा करीम नामक व्यक्ति से ब्राजील के नोट हासिल कर और उन्हें रिजर्व बैंक की अनुमति के बगैर लोगों को बेचा करता था। चंद्रा ने इस धंधे में अपने एक मित्र आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के सिविल इंजीनियर वी बालाजी रेड्डी को भी शामिल किया । बालाजी ने पूछताछ में बताया कि करीब सौ करोड़ की लागत से मेघालय में एक प्लांट स्थापित करने की योजना को जल्द पूरा करने के लिए वह इस धंधे में उतर आया । इन दोनों के अलावा पुलिस ने ईस्ट गोदावरी के काकीनाडा निवासी कृष्णम राजू और केरल के मलप्पुरम जिले के हनीफ नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । पुलिस इस मामले में अब करीम को तलाश रही है जिसे इस रैकेट का सरगना बताया जा रहा है ।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि करीम का कहीं प्रतिबंधित संगठनों से तो कोई नाता नहीं है । आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें सरूरनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है । इसके साथ ही आगे ही जांच के लिए मामले को प्रवर्तन निदेशालय के पास भी भेजा जाएगा ।

स्त्रोत : जागरण 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *