Menu Close

चलचित्र अभिनेता धीरज कुमारसे सनातन संस्था एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा सदिच्छा भेंट !

वैशाख कृ ९, कलियुग वर्ष ५११४

धार्मिक कार्यक्रमोंकी निर्मिति ईश्वरने ही मुझसे करवा ली – धीरज कुमार


मुंबई (महाराष्ट्र), १३ मई (वृत्तसंस्था) – सनातन संस्था एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा सर्वश्री शिवाजी वटकर, सिमित सरमलकर, श्रीमती अनु परसरामने चलचित्र अभिनेता एवं धार्मिक कार्यक्रमोंके निर्माता-निर्देशक श्री. धीरज कुमारसे अंधेरीमें अपने ‘कैलाश प्लाजा’ कार्यालयमें भेंट की । इस समय बातचीत करते समय श्री धीरजकुमारने कहा कि वर्तमान समयमें कोई भी धर्मग्रंथका पठन नहीं करता । इसलिए धर्मके अनुसार आचरण भी नहीं किया जाता । ऐसे समय हिंदुओंको अपना धर्म समझाने हेतु हमने सरल भाषामें धर्मग्रंथोंपर आधारित धार्मिक एवं पौराणिक मालिका (सीरियल) बनाई है । ‘ॐ नमो नारायणा’,  शिव, श्री गणेश, श्री संतोषीमाता आदि अनेक देवी-देवताओंके fवषयमें अबतक ६ सहस्र घंटोंसे भी अधिक कालावधिके कार्यक्रम विभिन्न भाषाओंमें  सिद्ध किए गए हैं । उन्होंने कृतज्ञतापूर्ण ऐसे उद्गार व्यक्त किए कि यह सब हमने नहीं किया, अपितु ईश्वरने ही हमसे करवा लिया है । सनातन संस्थाकी ओरसे उन्हें शिव देवताका सनातन-निर्मित सात्त्विक चित्र, हिंदी भाषामें ‘धार्मिक कृतियोंकी पद्धतियां एवं आधारभूत शास्त्रीय दृष्टिकोण’  श्राव्यचक्रिका, शिव लघुग्रंथ एवं सनातन-निर्मित सात्त्विक उत्पाद भेंटके रूपमें दिए गए तथा संस्था एवं समितिके कार्यकी विस्तृत जानकारी भी दी गई । संस्था एवं समितिके कार्यकी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप राष्ट्र एवं धर्मके लिए आवश्यक कार्य कर रहे हैं । इस कार्यके लिए यदि आपको किसी प्रकारके सहयोगकी आवश्यकता प्रतीत हुई, तो मैं वह देनेके लिए सिद्ध हूं । उन्हें सनातनके रामनाथी आश्रममें   आमंत्रित किया गया है । सनातन संस्था एवं हिंदु जनजागृति समितिद्वारा ‘टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’  चलfचत्रक्षेत्र संस्थानके संचालक श्री. कृष्णा देसाईसे भी   भेंट की गई । इस अवसरपर उन्होंने कहा कि संस्थाका कार्य जान लेनेपर अपने प्रणालपर दर्शाए जानेवाले कार्यक्रमोंमें धार्मिक उत्सव एवं त्यौहारकी जानकारी लेकर यह विषय समाजतक पहुंचानेका प्रयास करेंगे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *