Menu Close

कर्नाटकमें पिछले डेढ वर्षमें ६४४ मंदिरोंमें हुई चोरीमें २ करोड ७५ लाख रुपयोंकी लूट !

भाद्रपद कृष्ण ५ , कलियुग वर्ष ५११५

  • भाजपा एवं कांग्रेसके सत्तामें रहते समय ही हुई मंदिरोंकी दुःस्थिति !

  • हिंदुओ, क्या मस्जिद एवं चर्चमें डाका डाला गया, ऐसा  समाचार कभी पढा है ?

बेंगलुरू – जनवरी २०१२ से जून २०१३ डेढ वर्षकी कालावधिमें कर्नाटक राज्यमें ६४४ मंदिरोमें  चोरीकी घटनाएं हुर्इं । इन घटनाओंमें २ करोड ७५ लाख रुपयोंकी सम्पत्ति लूटी गई । इसमें केवल २१० प्रकरणोमें चोरोंको पकडनेमें सफलता मिली, जबकि ४३४ चोरियोंका अन्वेषण अबतक अपूर्ण ही है । मंदिरमें होनेवाली चोरीके प्रकरणोंमें वृद्धि होनेके कारण श्रद्धालुओमें अप्रसन्नता व्याप्त है ।

१. अनेक प्राचीन मंदिरोंमें स्थित दुर्लभ मूर्तियोंकी चोरी हुई है ।

२. मुडबिद्रीमें चोरोंद्वारा जैन धर्मियोंका पुण्यक्षेत्र गुरुबसदीकी करोडों रुपयोंकी मूर्ति चुराई गई ।

वर्ष २०१३ में प्रमुख नगरों एवं जनपदोंमें डाले गए डाकोंके संदर्भमें जानकारी

जनपद प्रकरण चुराई गई संपत्ति
बेंगलुरू नगर  २३ १७ लाख ९ सहस्र रु.
बेंगलुरू ग्रामीण क्षेत्र १६ ४ लाख २५ सहस्र रु.
मैसूर  १४  ३ लाख २५ सहस्र रु.
हासन १४  १ लाख ५६ सहस्र रु.
रामनगर १३ १ लाख १ सहस्र रु.

३. वर्ष २०१२ में चोरीकी ४३५ घटनाएं हुर्इं, जिनमें १ करोड ८१ लाख रुपयोंकी सम्पत्ति लूटी गई । इनमें १५८ प्रकरणोंमें चोरोंका पता चला, जबकि शेष  २७७ प्रकरणोंमें अभी भी चोर नहीं पकडे गए ।

४. इस वर्र्ष जून २०१३ तक चोरीकी २०९ घटनाएं हुर्इं, जिनमें ९४ लाख ५३ सहस्र रुपयोंकी सम्पत्ति लूटी गई । इसमें केवल ५३ प्रकरणोंमें चोर पकडे गए तथा शेष उर्वरित १५६ घटनाओंमें चोरोंका अबतक पता नहीं चला ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *