Menu Close

शिवसेनाने गौओंकी चाराभूमिके लिए संसदमें लडाई की !

भाद्रपद कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११५

संत गोपालदास महाराजसे शिवसेना संसद सदस्य चंद्रकांत खैरेकी भेंट

संत गोपालदास महाराजसे शिवसेना संसद सदस्य चंद्रकांत खैरेकी भेंट

हिंदुओ यह ध्यानमें रखें कि केवल शिवसेनाके संसद सदस्य ही संत गोपालदास महाराजके समान हिंदुत्वके लिए लडनेवाले संतोंसे भेंटकर सकते हैं !

नई देहली  – शिवसेनाके संभाजीनगरके संसद सदस्य श्री. चंद्रकांत खैरेने गौओंकी चाराभूमिके लिए ९४ दिनोंसे अधिक कालतक अनशन करनेवाले संत गोपालदास महाराजसे रुग्णालयमें भेंट की । ( हिंदुओ, संतोंको ३ माससे अधिक कालतक अनशन करनेके लिए विवश करनेवाले कांग्रेसी राजनेताओंको अब और कितने दिन सहेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) इस समय खैरेने संत गोपालदासके आंदोलनके लिए सहयोग प्रदर्शित किया । तथा यह आश्वासन भी दिया कि पूरे देशमें गोपालनके लिए गति प्राप्त हो, इसके लिए संसदमें गौओंके चारेके रूपमें आरक्षित तथा अतिक्रमित भूमि मुक्त करनेकी मांग की जाएगी । उस समय उनके साथ सुदर्शन न्यूज समाचारप्रणालके संपादक श्री. सुरेश चौहान उपस्थित थे ।

श्री. खैरेने बताया कि वर्तमानमें देशभरमें गोहत्याके प्रश्नका सामना करनेके लिए वेंâद्रशासन असफल सिद्ध हुआ है । हिंदुओंके श्रद्धास्थान गौओंका खुले आम संहार किया जाता है, इस विषयमें निवेदन देकर भी शासन उसकी ओर अनदेखा करता है । यदि गौओंकी चाराभूमि मुक्त (खुला)की गई, तो गोपालन करनेवालोंके चारा प्रश्नका निवारण होगा । शिवसेना, संसदमें संत गोपालदास महाराजद्वारा उपस्थित सूत्रका,  बडे आंदोलनके रूपमें साथ देगी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *