भाद्रपद कृष्ण ७ , कलियुग वर्ष ५११५
संत गोपालदास महाराजसे शिवसेना संसद सदस्य चंद्रकांत खैरेकी भेंट |
हिंदुओ यह ध्यानमें रखें कि केवल शिवसेनाके संसद सदस्य ही संत गोपालदास महाराजके समान हिंदुत्वके लिए लडनेवाले संतोंसे भेंटकर सकते हैं !
नई देहली – शिवसेनाके संभाजीनगरके संसद सदस्य श्री. चंद्रकांत खैरेने गौओंकी चाराभूमिके लिए ९४ दिनोंसे अधिक कालतक अनशन करनेवाले संत गोपालदास महाराजसे रुग्णालयमें भेंट की । ( हिंदुओ, संतोंको ३ माससे अधिक कालतक अनशन करनेके लिए विवश करनेवाले कांग्रेसी राजनेताओंको अब और कितने दिन सहेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) इस समय खैरेने संत गोपालदासके आंदोलनके लिए सहयोग प्रदर्शित किया । तथा यह आश्वासन भी दिया कि पूरे देशमें गोपालनके लिए गति प्राप्त हो, इसके लिए संसदमें गौओंके चारेके रूपमें आरक्षित तथा अतिक्रमित भूमि मुक्त करनेकी मांग की जाएगी । उस समय उनके साथ सुदर्शन न्यूज समाचारप्रणालके संपादक श्री. सुरेश चौहान उपस्थित थे ।
श्री. खैरेने बताया कि वर्तमानमें देशभरमें गोहत्याके प्रश्नका सामना करनेके लिए वेंâद्रशासन असफल सिद्ध हुआ है । हिंदुओंके श्रद्धास्थान गौओंका खुले आम संहार किया जाता है, इस विषयमें निवेदन देकर भी शासन उसकी ओर अनदेखा करता है । यदि गौओंकी चाराभूमि मुक्त (खुला)की गई, तो गोपालन करनेवालोंके चारा प्रश्नका निवारण होगा । शिवसेना, संसदमें संत गोपालदास महाराजद्वारा उपस्थित सूत्रका, बडे आंदोलनके रूपमें साथ देगी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात