Menu Close

प.पू. आसारामजीबापूपर किए आरोपके संदर्भमें : कथित पीडित लडकीपर बलात्कार हुआ ही नहीं !

भाद्रपद कृष्ण ८ , कलियुग वर्ष ५११५

कथित पीडित लडकीपर बलात्कार हुआ ही नहीं ! – वैद्यकीय ब्यौरेके अनुसार सत्य सामने !


प.पू. आसारामजीबापूपर किए गए अश्लील आरोपके संदर्भमें !
सत्य आखिर सत्य होनेके कारण ही यदि उसे कितना भी ढंकनेका प्रयास किया गया, किंतु वह सामने आता ही है !

जोधपुर – प.पू. आसारामजीबापूने एक प्रवचनमें बताया कि मुझपर बलात्कारका आरोप लगाया गया है । मैं बंदीपूर्व जमानत नहीं लूंगा । वह लडकी पीडित नहीं, पवित्र है । उसने तथा उसके माता-पिताने मुझसे दीक्षा ली है । वह मेरी पोतीके समान है । सत्य सबके सामने आएगा।अल्पवयीन लडकीपर बलात्कार नहीं हुआ है, यह बात वैद्यकीय जांचमें स्पष्ट हुई है, ऐसा होते हुए भी प.पू. आसारामबापूपर निरंतर लैंगिक शोषणका आरोप किया जाता है । (इससे यह स्पष्ट है कि हिंदू संतोंको उद्देश्य पूर्ण कष्ट देनेके प्रयास हो रहे हैं ! किसी पादरी अथवा मौलवीके साथ क्या इस प्रकार व्यवहार करनेका साहस पुलिस करती ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात) पुलिसद्वारा प.पू. बापूके आश्रममें इस संदर्भमें चेतावनी भेजी गई है । प.पू. बापूको पूछताछके लिए ३० अगस्ततक जोधपुर पुलिसके सामने उपस्थित रहनेको बताया गया है ।

बेंगलुरू (कर्नाटक)में प.पू. आसारामबापूपर लगाए आरोपके
विरोधमें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा प्रदर्शनका आयोजन 

बेंगलुरू – प.पू. आसारामबापूपर थोपे गए कथित बलात्कारके आरोपके विरोधमें २५ अगस्तको यहांके टाऊन सभागृहके बाहर हिंदू जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने प्रदर्शनका आयोजन किया था । उस समय समितिके बेंगलुरूके समन्वयक श्री. चंद्रा मोगेर, प.पू. आसारामबापू संप्रदायके श्री. सतीश, श्रीराम सेनाके श्री. जगदीश, श्री. संतोष राय एवं हिंदू महासभाके श्री प्रणवानंद महास्वामीने उपस्थित व्यक्तियोंका मार्गदर्शन किया । प्रदर्शनीमें ७० से अधिक धर्माभिमानी हिंदू सम्मिलित हुए थे। कुछ राज्यस्तरीय प्रणालोंने इस प्रदर्शनीका समाचारसंकलन किया । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *