भाद्रपद कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५
जयपुर – न्यू सांगानेर रोड पर मंगलवार शाम गौवंश से भरे २४ ट्रकों को गौ रक्षकों ने रोक लिया। गौ तस्करी का आरोप लगाकर ट्रकों में तोडफ़ोड़ की। ट्रक चालकों और ट्रकों में सवार लोगों को पीटा। पुलिस ने नाराज लोगों को खदेडऩे के लिए लाठीचार्ज किया तो पुलिस पर भी पथराव किया। पुलिस को एक बार पीछे हटना पड़ा। बाद में अतिरिक्त जाप्ता बुलाया। पथराव के आरोपी २४ लोगों को हिरासत में लिया। तब लोगों ने शिप्रापथ थाने का घेराव किया। देर रात पुलिस ने 9 लोगों को हिरासत में रखा। गौवंश लेकर जा रहे करीब सवा सौ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। ट्रकों में भरी ५०० से ज्यादा गायों-भैंसों को हिंगोनिया और पिंजरापोल गौशाला भेजा। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक चालक परबतसर के पशु मेले से ये पशु यूपी जा रहे थे। २२ ट्रकों में गौवंश और दो मिनी ट्रकों में भैंसें थीं। गौरक्षकों का आरोप था कि गाय-भैंसों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन गोवंश ले जा रहे लोग स्वयं को किसानी उद्देश्य से गायों को ले जाना बता रहे थे।
दो घंटे प्रदर्शन हुआ। इस दौरान भांकरोटा में पकड़े गए ७ अन्य ट्रकों को पुलिस न्यू सांगानेर रोड से गौशाला लेकर जा रही थी। इन ट्रकों को सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के पास लोगों ने रोक लिया। तोडफ़ोड़ की और चालकों को पीटा। बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज की घटना को देखकर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस का अपनी गाडिय़ां और जाप्ता पीछे हटाना पड़ा।
एडिशनल डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को खदेडऩे के लिए लाठीचार्ज शुरू किया तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। मामला बिगड़ता देख प्रहलाद कृष्णिया अपनी गाड़ी की तरफ दौड़े और गनमैन से रिवाल्वर लेकर हवा में लहराने लगे। मामला शांत होने के बाद कृष्णिया ने रिवाल्वर जेब में डाल ली। ट्रकों को कानोता थाने ले जाया गया है।
उपद्रवियों को हिरासत में लेने के बाद गुस्साए लोगों ने दो घंटे तक शिप्रापथ थाने का घेराव करके प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप था कि पुलिस ने कार्रवाई में देरी की है और निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज किया है। लोगों को शांत कराने के लिए भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी और कांग्रेस नेता डॉ.ईश मुंजाल व पुष्पेंन्द्र भारद्वाज पहुंच गए।
स्त्रोत : प्रेसनोट