Menu Close

चौरासी कोस में नहीं बनने देंगे मस्जिद : तोगड़िया

भाद्रपद कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५

डॉ. प्रवीण तोगड़िया

डॉ. प्रवीण तोगड़िया

एटा –  विहिप के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश को मुगलिस्तान नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार संतों को जेल में डाल रही है, जबकि आतंकियों का सम्मान कर रही है। चौरासी कोसी परिक्रमा पर रोक का ठीकरा आजम खां पर फोड़ते हुए एलान किया कि अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा में किसी भी हाल में कोई मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी।

रिहाई के बाद दिल्ली जाते वक्त एटा में विहिप के जिला संयोजक पंकज चौहान के निवास पर तोगड़िया ने संवाददाताओं से कहा कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश को मुगलिस्तान बनाना चाहते हैं। उनका यह सपना हिंदू पूरा नहीं होने देंगे। आने वाले समय में हिंदू राजनैतिक दृष्टि से निर्णायक भूमिका में होंगे। तोगड़िया ने कहा कि विहिप के हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए। उनका उत्पीड़न हुआ, इसका बदला हिंदू समाज प्रदेश सरकार से जरूर लेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिक्रमा की रणनीति में बदलाव की कोई योजना नहीं है।

विहिप नेता बोले, परिक्रमा संतों के लिए है। 250 से ज्यादा संतों ने सरयू तट पर पूजा अर्चना के बाद परिक्रमा 25 अगस्त को ही शुरू कर दी है। जो लोग परिक्रमा को फ्लॉप बता रहे हैं, वे हिंदू शक्ति से घबरा चुके हैं।

विहिप अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देशभर के सांसदों को विहिप ने प्रस्ताव दिया है कि वे अयोध्या के राममंदिर के बारे में अपनी राय दें। नरेंद्र मोदी के मुद्दे पर यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि भाजपा का यह अंदरूनी मामला है।

रिहाई में देरी को आज हाईकोर्ट में चुनौती देंगे

एटा – प्रवीण तोगड़िया रिहाई आदेश के बाद कई घंटे तक अफसरों द्वारा गुमराह किए जाने के मामले को हाईकोर्ट में बुधवार को ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि रिहाई के आदेश के बावजूद उन्हें पहले एटा लाया गया और फिर अलीगंज।

विहिप के शीर्ष नेता ने दो टूक कहा कि आदेश को तामील कराने वाली बात थी, तो उसे रास्ते में कहीं भी कराया जा सकता था। सरकार उन्हें किसी गहरे षड्यंत्र का शिकार बनाना चाहती थी। इसलिए उससे पूछा जाएगा कि रिहा किए जाने के बाद कई घंटे तक उन्हें क्यों घुमाया गया। इस बीच आगरा और दिल्ली के कुछ अधिवक्ताओं की टीम भी सोमवार देर रात अलीगंज पहुंच गई। रिहा होने के बाद तोगड़िया ने इस संबंध में वकीलों से मशविरा भी किया।

स्त्रोत : जागरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *