भाद्रपद कृष्ण ९ , कलियुग वर्ष ५११५
इस्लामाबाद – गुलाम कश्मीर में सामरिक महत्व वाली २०० किलोमीटर लंबी सुरंग के निर्माण पर पाकिस्तान ने कदम बढ़ा दिए हैं। आर्थिक गलियारे के रूप में पेश की जा रही इस सुरंग को लेकर पाकिस्तान और चीन के उच्च अधिकारियों के बीच मंगलवार को इस बारे में अहम मंत्रणा हुई है।
बैठक में चीन के कश्गर से पाकिस्तान के ग्वादर तक रेल और रोड लिंक निर्माण के बाबत चर्चा की गई। जुलाई में हुए समझौते के मुताबिक दोनों देशों के बीच व्यापार और यातायात को बढ़ावा देने के मकसद से २०० किलोमीटर लंबी सुरंग का निर्माण होना है। योजना के मुताबिक आर्थिक गलियारे के इर्द-गिर्द विशेष आर्थिक जोन बनाए जाएंगे, जिनमें अपने उद्योग लगाने के लिए चीनी कंपनियों ने इच्छा भी जताई है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि ग्वादर बंदरगाह में एक मुक्त बंदरगाह बनने की खूबियां हैं और भविष्य में इसे हांगकांग जैसा विशेष दर्जा भी दिया जा सकता है। दोनों देशों के बीच आर्थिक गलियारे के निर्माण की घोषणा जून में चीनी प्रधानमंत्री ली कछ्यांग के पाक दौरे के दौरान हुई थी, जबकि समझौते पर हस्ताक्षर हाल ही में नवाज शरीफ के चीन दौरे के दौरान किए गए। इस गलियारे के जरिए चीन को हॉमरूज की खाड़ी और अरब सागर तक पहुंचने का आसान रास्ता मिल जाएगा।
स्त्रोत : दैनिक जागरण