Menu Close

अमरावतीमें लडकियों हेतु धर्मशिक्षा तथा स्वसुरक्षा प्रशिक्षण वर्ग आरंभ !

भाद्रपद कृष्ण   , कलियुग वर्ष ५११५

प्रशिक्षण करती लडकियां

प्रशिक्षण करती लडकियां

अमरावती – जिलेके परतवाडा स्थित श्री गणेश मंगलम मंगल कार्यालयमें हर शनिवारको दोपहर ४ से संध्या ६ बजेतक हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे धर्मशिक्षा एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण वर्ग आरंभ किया गया है ।

वर्तमानमें संपूर्ण भारतमें बडी मात्रामें बलात्कारकी घटनाएं घट रही हैं । महाविद्यालय, बाजारपेठ ऐसे स्थानोंपर अनेक लडकियोंके साथ बडी मात्रामें छेडछाडकी घटनाएं  हो रही हैं । ऐसा प्रसंग आनेपर अपनी रक्षा कैसे करें, यह सिखाने हेतु कराटे एवं लाठीका प्रशिक्षण दिया जाता है । प्रशिक्षणवर्गमें शारीरिक सिद्धताके साथ मानसिक एवं अध्यात्मिक सिद्धता भी करवाई जाती है । प्रशिक्षणवर्गका आरंभ करनेसे पूर्व समितिकी कु. रागेश्री देशपांडेने वर्तमान राष्ट्र तथा धर्म विषयक स्थिति एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षणकी आवश्यकताके विषयमें मार्गदर्शन किया । प्रशिक्षणवर्गमें ६० लडकियां उपस्थित थीं ।

१. धर्मशिक्षा एवं स्वसुरक्षा प्रशिक्षण वर्गसे हमारा आत्मविश्वास बढकर मनका डर दूर हो रहा है, लडकियोंने ऐसा मत व्यक्त तकया ।
२. इस अवसरपर एक लडकीने एक कठिन घटना बताई । उसने उस समय कैसे प्रतिकार किया, यह भी बताया ।
 ३. प्रशिक्षणवर्गका आरंभ शक्तिस्तवनसे तथा समापन क्षात्रगीत एवं घोषणाओंसे किया गया ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *