भाद्रपद कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५
|
चंडीगढ़ – पंजाब में बढ़ रही नशों के रुझान को रोकने के लिए स्वास्थ्य, जेल और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त टीमों ने पंजाब के नौ जिलों में एक साथ रेड करके लाखों की दवाएं और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। ये रेड अमृतसर, बटाला (गुरदासपुर), जालंधर, फिरोजपुर, बठिंडा, मोगा,संगरूर, समराला (लुधियाना) और होशियारपुर में की गई। इन जिलों की ४८ लाइसेंस शुदा और गैर लाइसेंसशुदा दवा दुकानों पर दबिश दी गई। जालंधर में मोहन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
इन दुकानों से १३ लाख रुपए की नशीली दवाएं पकड़ी गईं। इसमें छह लाख की गोलियां, दस हजार इंजेक्शन और अन्य नशीले पदार्थ पकड़े गए। पुलिस ने जालंधर,मोगा, अमृतसर और मुकेरियां आदि में तो केस दर्ज कर लिए हैं।
दवा वाले नशीले पदार्थ गरीब तबके के लोग अधिक करते हैं क्योंकि यह अफीम और अन्य नशीले पदार्थों से काफी सस्ते होत हैं। इन्हीं लोगों के कारण पंजाब में लड़कियों को छेडऩे, स्नैचिंग, चोरी, बलात्कार और कत्ल आदि की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। यही नहीं, नशों के टीके आदि लगाने से एचआईवी और हेपीटाइट्स सी जैसी बीमारियां बढ़ती जा रही हैं।
होशियारपुर में एक लाख से ज्यादा नशीली गोलियां और २००० खांसी की दवा की बोतलें मिली हैं। मोगा में १५०० गोलियां, फिरोजपुर में एक लाख गोलियां और चार हजार इंजेक्शंस मिले हैं। इसी तरह अन्य जिलों में भी भारी मात्रा में नशीले पदार्थ मिलने की जानकारी मिली है। आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी इसी तरह रेड की जाएंगी।
बनी थी स्पेशल टीम
पंजाब सरकार ने एडीजीपी जेल राजपाल मीणा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विनी महाजन, ड्रग कंट्रोलर हुसन लाल और आईजी नारकोटिक्स बीके उप्पल आदि थे जिसने सारे जिलो में हुई रेड का कोआर्डिनेशन किया।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर . कोम