भाद्रपद कृष्ण १० , कलियुग वर्ष ५११५
मुंबई : इस माहके पहले रविवारको याने १ सितंबर २०१३ को हिंदू संगठनों ने पूरे महाराष्ट्र राज्य में हिंदू धर्मपर हो रहे आघातों के विरोध में शांततापूर्ण एवं संविधानिक मार्ग से आंदोलन करना निर्धारित किया गया है ।
सितंबर २०१३ में राष्ट्रव्यापी आंदोलनके लिए चुने गए विषयकी पृष्ठभूमि
- किश्तवाड, कश्मीरके दंगोंमें हिंदुओंको किया गया लक्ष्य, पीडित हिंदुओंकी ओर प्रशासन द्वारा हुए दुर्लक्षका निषेध तथा दगोंसे पीडित हिंदुओंके पुनर्वासकी मांग इस आंदोलनमें की जाएगी ।
- प. पू. आसारामजी बापूकी अपकीर्तिका निषेध करना ।
- सनातन संस्थापर बंदी लगानेकी मांगका विरोध ।
- अंधश्रद्धा अधिनियमका विरोध ।
महाराष्ट्र राज्य में होनेवाले आंदोलनों के प्रमुख शहरों में स्थल एवं समय
१. मुंबई : झायका हॉटेल, कोपरखैरणे से शिवाजी चौक, वाशी (सायंकाल ४.०० बजे)
२. ठाणे : इंदिरा गांधी चौक, महापालिका के पास, डोंबिवली (पूर्व) (सायंकाल ५.०० बजे)
३. पुणे : पर्वती पायथा (पर्वती की शुरूआत) से सावरकर स्मारक, कर्वे रोड, पुणे (दोपहर ३.०० बजे से ५.०० बजे तक)
४. नागपूर : झांशी राणी चौक, सीताबर्डी, नागपूर (दोपहर ३.०० बजे)
उपर दिये गये स्थानों के साथ अकोला, अमरावती, नासिक, यवतमाल, रायगड, वाशिम एवं वर्धा जैसे जिलों में भी इस तरह के आंदोलन होंगे ।