Menu Close

……तो प.पू. आसारामबापूका सत्संग उध्वस्त करेंगे ! – रामदास आठवले

भाद्रपद कृष्णपक्ष १२, कलियुग वर्ष ५११५

मुंबई  – भारतीय रिपब्लिकन पक्षके अध्यक्ष रामदास आठवलेने ३० अगस्तको चेतावनी देते हुए कहा कि विनयभंगका आरोप झटकने हेतु प.पू. आसारामबापू गौतम बुद्धका उदाहरण दे रहे हैं । इस विषयमें उन्हें क्षमायाचना करनी चाहिए, अन्यथा हम राज्यमें होनेवाले उनके सत्संग उध्वस्त करेंगे । (कानून एवं सुरक्षा बिगाडनेकी भाषा बोलनेवाले भारिपके आठवले लोकप्रतिनिधि हैं अथवा गुंडा ? रा.रा. पाटिल इस वक्तव्यके संदर्भमें क्या कार्यवाही करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

हाल-ही में प.पू. आसारामबापूने ऐसा वक्तव्य दिया था कि ऋषिमुनियोंपर ऐसे आरोप लगाना कोई नई बात नहीं है । गौतम बुद्धपर भी ऐसे आरोप लगाए गए थे । इसपर आपत्ति उठाते हुए आठवलेने कहा कि इस प्रकरणमें वे क्षमायाचना करें । प.पू. आसारामबापू ढोंगीबाबा हैं एवं उनका केंद्रीय अन्वेषण विभागद्वारा अन्वेषण करें ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *