भाद्रपद कृष्ण १२, कलियुग वर्ष ५११५
|
नई दिल्ली – अपने विवादस्पद बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने सोनिया को ‘इम्पोर्टेड लीडर’ करार देते हुए कहा कि उन्हें इटली वापस भेज देना चाहिए।
नागपुर जिले के रामटेक में शिवसेना नेताओं को संबोधित करने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा कि सोनिया गांधी इम्पोर्टेड लीडर हैं। उन्हें इटली वापस भेज देना चाहिए। लेकिन उद्धव इतने में कहां मानने वाले थे उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को भी जमकर आढ़े हाथ लिया। उद्धव ने चीन, म्यांमार घुसपैठ मामले में कहा, मुझे हैरानी होती है कि विपक्ष के नेताओं को आक्रामकता दिखाने के बजाय मनमोहन सिंह पाक या चीन को इस तरह की आक्रामकता क्यों नहीं दिखाते जो बार बार भारतीय सरजमीं पर घुसपैठ करते हैं। ठाकरे ने शरद पवार पर वार करते हुए कहा है कि पवार का ध्यान किसानों की तकलीफों में कम और आईपीएल पर ज्यादा है।
स्त्रोत : पंजाबकेसरी