भाद्रपद कृष्ण १३, कलियुग वर्ष ५११५
|
वाराणसी में जंगमबाड़ी मठ स्थित चंद्रमौलीर मंदिर से प्राचीन शिवलिंग चोरी हो गया। शिवलिंग की स्थापना १९३४ में की गई थी। सार्वजनिक दर्शन के लिए सिर्फ महाशिवरात्रि को मंदिर खोला जाता है। पुलिस इस मामले में मंदिर के पुजारी और गेटमैन सहित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंदिर के पुजारी सिद्घलिंगम शनिवार शाम पूजा करने के लिए गये तो शिवलिंग चोरी का पता चला।
परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक संदिग्ध युवक की फोटो प्रकाश में आया है। पीठ पर झोला लटकाये युवक पर शक है कि वही शिवलिंग ले गया है।
दो माह पहले शिवलिंग के चांदी के कवर को भी चुराया गया था, तभी से मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी। गौरतलब है कि दशामेध क्षेत्र के जंगमबाड़ी मुहल्ले में दक्षिण भारतीय लिंगायत सम्प्रदाय का मठ स्थित है।
स्त्रोत : निती सेंट्रल