Menu Close

मोदी पीएम नहीं तो बीजेपी का समर्थन नहीं, बोले बाबा रामदेव

भाद्रपद शुक्ल २, कलियुग वर्ष ५११५


भारतीय जनता पार्टी भले अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में हो पर बाबा रामदेव के लिए नरेंद्र मोदी इस पद के लिए सबसे फिट हैं| रामदेव ने यह शर्त भी रखी है कि अगर बीजेपी मोदी को पीएम उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वे पार्टी का सर्मथन नहीं करेंगे|
इसके अलावा रामदेव ने यूपीए सरकार के खिलाफ भी बिगुल फूंक दिया है| वो 13 सितंबर से सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन यात्रा करने वाले हैं|

मोदी हैं नायक, अगर मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन नहीं

बाबा रामदेव ने कहा, 'इस देश की कमान किसी महानायक के पास होना चाहिए| वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं इसमें मोदी ही एक ऐसे व्यक्ति हैं जो इस देश के नायक होने का सामर्थ्य रखते हैं| उन्होंने गुजरात में 10 वर्षों से सुशासन दिया| एक मजबूत प्रशासक की भूमिका निभाकर बता दिया है कि यदि कोई व्यक्ति प्रमाणिकता से आगे बढ़ता है तो क्या नहीं कर सकता है|पिछले 10 सालों में गुजरात में कोई दंगा नहीं होने दिया, और कृषि से लेकर अन्य क्षेत्रों में आज गुजरात सबसे आगे है| आज मैं नहीं, पूरे देश के लोग कहते हैं कि मोदी लाओ…देश बचाओ| हमने भी साफ कर दिया है कि अगर मोदी नहीं तो बीजेपी का समर्थन नहीं|'

मोदी क्यों….

बाबा रामदेव ने कहा, 'चाहे वह कालाधन का मुद्दा हो या फिर भ्रष्टाचार, महंगाई हो या फिर बेरोजगारी का मुद्दा| मोदी हमारे विचार से सहमत हैं| हम मोदी का मुद्दों के आधार पर समर्थन कर रहे हैं| अगर बीजेपी जल्द ही उनके नाम की घोषणा नहीं करेगी तो हम भी अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे और देश के लिए अपना जो कर्तव्य है उसे प्रमाणिकता के साथ निभाएंगे| अगर मोदी आते हैं तो रुपये का अव्मूल्यन रुकेगा| वापस डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होगा| इस देश से महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का सफाया होगा| किसानों को न्याय मिलेगा| छठा वेतन आयोग बन गया पर राष्ट्रीय किसान आयोग आज तक नहीं बना| इस मुद्दे पर मोदी से मेरी बात हुई है| वो इसका समर्थन करते हैं|'

भोंदू और पप्पू को देश चलाने का कोई हक नहीं

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'इन बौने लोगों को देश की सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है| जिन लोगों को फेसबुक पर भोंदू और पप्पू कहा जाता है वो इस देश का नायक बनने का सपना देख रहे हैं| ये देश जिसका पूरे यूरेशिया में चक्रवर्ती साम्राज्य था| पूरी दुनिया में भारत जैसा कोई नहीं था| उस देश के ऊपर कुछ विदेशी ताकतें और कुछ षडयंत्रकारी लोग साजिशें रचते हैं| इस देश को तोड़ने के लिए घिनौनी हरकतें करते हैं| उनको हम कामयाब नहीं होने देंगे|'

13 सितंबर से सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन यात्रा

यूपीए के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रामदेव ने कहा, 'केंद्र सरकार जो पाप कर रही है मैं उसके पोल खोलूंगा| मैंने इस सरकार के 21 बड़े पाप की लिस्ट मीडिया में जारी कर दी है| चाहे रुपये का अवमूल्यन का मसला हो या फिर बढ़ती महंगाई से चारों तरफ त्राहिमाम| देश की सारी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है| इस सरकार के खिलाफ हम 8 सितंबर को जंतर मंतर पर सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन रैली करेंगे| इसके बाद 13 सितंबर को मध्य प्रदेश के नीमच से व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा का प्रारंभ करेंगे| एक दिन भी  बिना रुके|जब तक सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन नहीं हो जाता है, हम चैन से नहीं बैठेंगे|मां-बहन बेटियों के साथ कुछ भी गलत नहीं हो इसलिए पूरे देश में चरित्र निर्माण का भी काम करेंगे| योग शिक्षा-दिक्षा का भी काम करेंगे|'

स्त्रोत : आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *