Menu Close

होटल मालिकको समझानेके पश्चात् पेढेके बक्सेपर बना श्रीगणेशका छायाचित्र निकाल दिया !

लासलगाव (नासिक) – यहांके ‘होटल उमा’में मिलनेवाले पेढे संपूर्ण जिलेमें प्रसिद्ध है । यहांसे वर्षभर लगभग ५० से ६० सहस्र पेढेके छोटे-मोटे आकारके बक्से बेचे जाते थे । इन पेढोंके बक्सोंपर श्रीगणेशका छायाचित्र छपा जाता था । पेढे खाकर रिक्त बक्से लोग कूडेदानमें फेंकते थे । अतएव श्रीगणेशका अपमान होता था । हिंदु जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंने होटल मालिकसे मिलकर श्रीगणेशका छायाचित्र बक्सेपर छापनेसे उनका किस प्रकार अपमान होता है, यह समझाकर प्रबोधन किया । उसके उपरांत होटल मालिकने बक्सेपर छपा श्रीगणेशका छायाचित्र निकालनेका आश्वासन दिया और उसके अनुसार उसका पालन भी किया ।
 


बक्सेपर श्रीगणेशका छायाचित्र

प्रबोधनके पश्चात श्रीगणेशका

छायाचित्र निकाले हुए खोखे
 

ऐसा कर उन्होंने सहस्रों स्थानोंपर होनेवाली श्री गणेशकी विडंबना रोककर धर्महानी रोकी । (समितिके कार्यकर्ताओंने किए प्रबोधनके पश्चात् श्रीगणेशका छायाचित्र बक्सेसे निकालकर विडंबन रोकनेवाले  होटल मालिकका अभिनंदन ! – संपादक)

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *