Menu Close

वलगाव (अमरावती) पुलिस थानामें गणेशोत्सव मंडलोंकी बैठकमें प्रबोधन एवं डोंबिवलीमें आवेदन

भाद्रपद शुक्ल ४ , कलियुग वर्ष ५११५

हिंदू जनजागृति समितिका धर्मरक्षा उपक्रम !

अरुण भोरको आवेदन देती समितिकी कार्यकर्ती

अरुण भोरको आवेदन देती समितिकी कार्यकर्ती

वलगाव (जिला अमरावती) – पुलिस द्वारा आयोजित गणेशोत्सव मंडलोंकी बैठकमें हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे गणेशोत्सवमें होनेवाले अपप्रकारोंके विषयमें प्रबोधन किया गया । राष्ट्र तथा समाज हित रखने हेतु वलगाव पुलिस थानामें बैठकका आयोजन किया गया था ।  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिरीष राठोड तथा हिंदू जनजागृति समितिके श्री. हेमंत खत्रीने बैठकको संबोधित किया ।

इस अवसरपर श्री. खत्रीने कहा कि गणेशोत्सव द्वारा इस उत्सवकी पवित्रता रखें । राष्ट्रभक्ति एवं समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित कर समाजहित सिद्ध करें । गणेशमूर्तिके पास ताश अथवा जुआ न खेलें । धार्मिक संगीत, भजन, शास्त्रीय संगीतका आयोजन करें। पाश्चात्य अथवा चिल्लानेवाले चलचित्र संगीतका उपयोग न करें । मूर्तिका आकार मर्यादित रखें, जिससे मूर्ति लाते-ले जाते समय विडंबना न हो, इसका ध्यान रखें । आरती तथा जुलूस हेतु लाईनमें खडे रहें तथा मूर्तिस्थापना एवं मूर्तिविसर्जन कैसे करें, इस विषयमें भी मार्गदर्शन किया गया । बैठकमें अलग-अलग गणेश मंडलोंके ४५ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
डोंबिवली (जिला थाना) गणेशोत्सवकी कालावधिमें श्री गणेशमूर्ति हौदमें विसर्जित कर उसकी ईटे बनानेके माध्यमसे होनेवाली धर्महानि रोकें । धर्मशास्त्रानुसार श्री गणेशमूर्तिका विसर्जन बहते पानीमे ही करें, इस आशयका आवेदन हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे डोंबिवली (पूर्व)के रामनगर पुलिस थानाके निरीक्षक अरुण भोर तथा डोंबिवली (पश्चिम) के विष्णुनगर पुलिस थानाके कुलकर्णीको दिया गया ।
इस अवसरपर समितिके प्रतिनिधिमंडलमें कु. रेणुका वलंजु, कु. उमा सामंत, श्रीमती फणसेकर, श्रीमती कुलकर्णी, श्रीमती चौधरी तथा श्रीमती कोरगावकर उपस्थित थीं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *